/newsnation/media/media_files/2025/03/26/dx4bESaYTee0csKtxQPk.jpg)
IPL 2025: SRH के खिलाफ मैच से पहले LSG ने ली राहत की सांस (Image-X )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में एलएसजी को हार का सामना करना पड़ा था. टीम का अगला मैच SRH जैसी मजबूत टीम के खिलाफ है. इस मैच से पहले टीम के लिए एक राहत भरी खबर आई है. टीम का एक तेज गेंदबाज फिट हो चुका है और अगला मैच खेलने को तैयार है.
फिट हुआ ये तेज गेंदबाज
एलएसजी की सबसे बड़ी समस्या अबतक उसके तेज गेंदबाजों की इंजरी रही है. मोहसिन खान इंजरी की वजह से सीजन से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. वहीं मयंक यादव, आकाश दीप और आवेश खान भी इंजर्ड थे. लेकिन आवेश खान फिट हो गए हैं और एसआरएच के खिलाफ होने वाला मैच खेल सकते हैं. एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर आवेश के फिट होने की जानकारी दी है. एलएसजी और एसआरएच के बीच मैच 27 मार्च को खेला जाना है.
Aap aaye to aaya humein yaad, gali me aaj chaand nikla 🌕 pic.twitter.com/r0q4J5kjct
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 26, 2025
पिछले सीजन रहा शानदार प्रदर्शन
आवेश खान पूर्व में भी लखनऊ का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन पिछले 2 सीजन से आरआर का हिस्सा थे. आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. उन्होंने 19 विकेट लिए थे. इसी वजह से एलएसजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में फिर से खरीदा था और इस सीजन में उनसे जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. आवेश के जुड़ जाने से लखनऊ की तेज गेंदबाजी में पैनापन आएगा.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
आवेश खान 2017 से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन 2021 में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था. उस सीजन 16 मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिए थे. आवेश 63 मैचों में अबतक 74 विकेट ले चुके हैं. 24 रन देकर 4 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG पर धमाकेदार जीत के बाद DC को मिली एक और खुशखबरी, SRH की मुश्किल बढ़ेगी
ये भी पढ़ें-RR vs KKR: कोलकाता की मुश्किल बढ़ी, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर, गेंदबाजी और बल्लेबाजी हुई कमजोर
ये भी पढ़ें-IPL 2025: ईशान किशन ने चुने IPL इतिहास के 5 श्रेष्ठ ओपनर, SRH के इस खिलाड़ी के साथ शुभमन गिल का भी लिया नाम