IPL 2025: साउदी अरब के जेद्दा में हो रहे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन काफी शानदार रहा. जहां, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर रिकॉर्डतोड़ बोली लगी. अब आज यानी 25 नवंबर को नीलामी का दूसरा दिन है और एक बार फिर खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगेगी. यदि आप इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट्स देखना चाहते हैं, तो इस पेज को रीफ्रेश करते रहिए.
-
Nov 26, 2024 00:54 ISTअर्जुन तेंदुलकर को MI ने खरीदा
अर्जुन तेंदुलकर के लिए ऑक्शन का अनुभव हैरानी भरा रहा. पहले अनसोल्ड रहे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने उनकी बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा.
-
Nov 25, 2024 22:29 ISTRR ने राजस्थान ने क्वेना मफाका को खरीदा
दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन यह युवा तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा था.
-
Nov 25, 2024 22:29 ISTLSG ने दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके को खरीदा
लखनऊ ने खरीदा दक्षिण अफ्रीका का विस्फोटक ओपनर
मेगा ऑक्शन के अंतिम राउंड में कई खिलाड़ी बिके हैं. लखनऊ ने दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके को 75 लाख रुपये में खरीदा. लखनऊ ने अर्शिन कुलकर्णी को भी 30 लाख रुपये में लिया. लखनऊ ने राज्यवर्धन हंगरेकर को भी 30 लाख में खरीदा. चेन्नई ने आंद्रे सिद्धार्थ को 30 लाख रुपये में लिया.
-
Nov 25, 2024 22:27 ISTउमरान मलिक को केकेआर ने खरीदा
उमरान मलिक भी अंतिम राउंड में बिक गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तूफानी गेंदबाजी को उसके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में खरीदा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने सचिन बेबी को 30 लाख रुपये में लिया है.
-
Nov 25, 2024 21:45 ISTकेकेआर का हिस्सा बने मोईन अली
इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को अंतिम राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया. केकेआर ने मोईन अली को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
-
Nov 25, 2024 21:45 ISTअर्जुन तेंदुलकर रहे अनसोल्ड
पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं. इस बार इस खिलाड़ी को किसी भी टीम में नहीं खरीदा.
-
Nov 25, 2024 21:38 ISTयूपी के स्वास्तिक चिकारा को आरसीबी ने खरीदा
यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा को आरसीबी ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा. वहीं दक्षिण अफ्रीका के डोनावन फरेरिया को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा है.
-
Nov 25, 2024 21:37 ISTग्लेन फिलिप्स को गुजरात और अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने खरीदा
अंतिम राउंड में अजिंक्य रहाणे और ग्लेन फिलिप्स भी बिक गए. रहाणे को केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं फिलिप्स को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में लिया. दोनों अपने बेस प्राइस में बिके.
-
Nov 25, 2024 21:36 ISTलवनीथ सिसोदिया भी बिके, चावला रहे अनसोल्ड
लवनीथ सिसोदिया को भी अंतिम राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा. वहीं लेग स्पिनर पीयुष चावला अनसोल्ड रहे. जबकि श्रेयस गोपाल को चेन्नई ने 30 लाख रुपये में खरीदा.
-
Nov 25, 2024 21:35 ISTआरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल को खरीदा
पहले राउंड में अनसोल्ड रहने वाले देवदत्त पडिकक्ल को अंतिम राउंड में आरसीबी ने खरीद लिया है. आरसीबी ने इस उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि, डेविड वॉर्नर इस बार भी अनसोल्ड रहे हैं.
-
Nov 25, 2024 21:26 ISTईशान मलिंगा को हैदराबाद ने खरीदा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. राजस्थान ने भी मलिंगा को खरीदने की काफी कोशिश की, लेकिन SRH ने बाजी मारी.
-
Nov 25, 2024 20:29 IST13 साल के वेभव सूर्यवंशी बने करोड़पति
बिहार के वैभव सूर्यवंशी पर मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई है. वो सिर्फ 13 साल के हैं. वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा
-
Nov 25, 2024 20:11 ISTजैमी ओवरटन को चेन्नई ने खरीदा
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैमी ओवरटन को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा लिया है. ओवरटन को चेन्नई ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड रहे.
-
Nov 25, 2024 20:10 ISTसूर्यांश PBKS और प्रिंस भी LSG ने खरीदा
सूर्यांश शेद्गे को पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं प्रिंस यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये में लिया है.
-
Nov 25, 2024 20:10 ISTपंजाब किंग्स ने मुशीर खान को खरीदा
टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए सरफराज खान को एक बार फिर नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला है. वह अनसोल्ड रहे हैं. हालांकि, उनके भाई मुशीर खान पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है.
-
Nov 25, 2024 19:53 ISTशमार जोसेफ की हुई LSG में वापसी
वेस्टइंडीज स्टार गेंदबाज शमार जोसेफ एक बार फिर लखनऊ की टीम का हिस्सा होंगे. उन्हें लखनऊ ने 75 लाख रुपये में खरीदा है.
-
Nov 25, 2024 19:52 ISTदुष्मांता चमीरा को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, नाथन एलिस को CSK ने खरीदा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मांता चमीरा को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
-
Nov 25, 2024 19:50 ISTजैकब बीथल को आरसीबी ने खरीदा
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बीथल को RCB ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है. बीथल का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये था. इसके अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कर्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है.
-
Nov 25, 2024 19:49 ISTये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी को भी मिली खरीरदार
अनकैप्ड खिलाड़ियों में विकेटकीपर कृष्णन श्रीजीत को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अलावा विपरज निगम को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में लिया है. वहीं मनोज भांडगे को RCB ने 30 लाख रुपये में लिया है.
-
Nov 25, 2024 19:48 ISTप्रियांश आर्या को पंजाब ने खरीदा
दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंद में 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्या को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी ने इस प्लेयर के लिए 3.60 करोड़ तक बोली लगाई थी.
-
Nov 25, 2024 19:44 ISTरीस टॉप्ले को मुंबई ने और कुलदीप सेन को पंजाब ने खरीदा
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को 75 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. वहीं भारत के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पंजाब किंग्स ने 80 लाख रुपये में लिया है.
-
Nov 25, 2024 19:39 ISTसरफराज खान हुए अनसोल्ड
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीरदार नहीं मिला और वो अनसोल्ड रहे.
-
Nov 25, 2024 19:28 ISTमुंबई इंडियंस ने मिचेल सैंटनर को खरीदा
न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइज भी 2 करोड़ ही था.
-
Nov 25, 2024 19:28 ISTफजलहक फारूकी को राजस्थान ने खरीदा
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. भारत के जयंत यादव को गुजरात ने 75 लाख रुपये में खरीदा.
-
Nov 25, 2024 19:22 ISTगुरजपनीत सिंह को CSK ने खरीदा
अनकैप्ड खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा आकाश सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा. वहीं अश्विनी कुमार को मुंबई ने 30 लाख रुपये में लिया.
-
Nov 25, 2024 18:48 ISTउमेश यादव को नहीं मिला खरीददार
दिग्गज गेंदबाज उमेश यादव को मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला है.
-
Nov 25, 2024 18:47 ISTजयदेव उनादकट को SRH ने खरीदा
जयदेव उनादकट को SRH ने 1 करोड़ में खरीदा
-
Nov 25, 2024 18:45 ISTनवीन उल हक रहे अनसोल्ड
नवीन उल हक रहे अनसोल्ड. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.
-
Nov 25, 2024 18:44 ISTनुवान थुसारा को RCB ने खरीदा
नुवान थुसारा को RCB ने 1.60 करोड़ में खरीदा
-
Nov 25, 2024 18:42 ISTईशांक शर्मा को GT ने खरीदा
ईशांक शर्मा को GT ने 75 लाख में खरीदा
-
Nov 25, 2024 18:41 ISTमुस्तफिजुर रहमान रहे अनसोल्ड
मुस्तफिजुर रहमान रहे अनसोल्ड
-
Nov 25, 2024 18:40 ISTउमरान मलिक हुए अनसोल्ड
उमरान मलिक हुए अनसोल्ड
-
Nov 25, 2024 18:36 ISTरोमारियो शेफर्ड को RCB ने 1.5 करोड़ में खरीदा
रोमारियो शेफर्ड को RCB ने 1.5 करोड़ में खरीदा.
-
Nov 25, 2024 18:35 ISTआर साई किशोर को GT ने खरीदा
आर साई किशोर को GT ने 2 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 75 लाख था.
-
Nov 25, 2024 18:32 ISTअजमतुल्लाह ओमरजाई को PBKS ने 2.40 करोड़ में खरीदा
अजमतुल्लाह ओमरजाई को PBKS ने 2.40 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था.
-
Nov 25, 2024 18:30 ISTविल जैक्स को MI ने 5.25 करोड़ में खरीदा
विल जैक्स को MI ने 5.25 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.
-
Nov 25, 2024 18:27 ISTदीपक हुड्डा को CSK ने खरीदा
दीपक हुड्डा को CSK ने 1.70 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 75 लाख था.
-
Nov 25, 2024 18:25 ISTटिम डेविड को RCB ने खरीदा
टिम डेविड को RCB ने 3 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.
-
Nov 25, 2024 18:23 ISTमोईन अली रहे अनसोल्ड
मोईन अली रहे अनसोल्ड
-
Nov 25, 2024 18:22 ISTशहबाज अहमद को LSG ने खरीदा
शहबाज अहमद को 2.40 करोड़ में LSG ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था.
-
Nov 25, 2024 18:20 ISTरदरफोर्ड को GT ने खरीदा
रदरफोर्ड को GT ने 2.60 करोड़ में खरीदा
-
Nov 25, 2024 18:18 ISTमनीष पांडे को KKR ने खरीदा
मनीष पांडे को KKR ने 75 लाख में खरीदा
-
Nov 25, 2024 18:08 ISTमुकेश चौधरी को फिर CSK ने खरीदा
मुकेश चौधरी को फिर CSK ने 30 लाख में खरीदा
-
Nov 25, 2024 18:01 ISTअरशद खान को GT ने खरीदा
अरशद खान को GT ने 1.30 करोड़ में खरीदा
-
Nov 25, 2024 17:57 ISTअंशुल कंबोज को CSK ने खरीदा
अंशुल कंबोज को CSK ने 3.40 करोड़ में खरीदा
-
Nov 25, 2024 17:52 ISTशेख राशिद को CSK ने खरीदा
शेख राशिद को CSK ने 30 लाख में खरीदा
-
Nov 25, 2024 17:50 ISTशुभम दुबे को RR ने खरीदा
शुभम दुबे को RR ने 80 लाख में खरीदा
-
Nov 25, 2024 16:51 ISTआदिल रशीद अनसोल्ड रहे
आदिल रशीद अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.
-
Nov 25, 2024 16:49 ISTअल्लाह गजानफार को MI ने खरीदा
अल्लाह गजानफार को MI ने 4.80 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 75 लाख था.
-
Nov 25, 2024 16:43 ISTमुजीब उर रहमान रहे अनसोल्ड
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान रहे अनसोल्ड रहे.