Advertisment

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में किस उम्र के कितने खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा? एक खिलाड़ी के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप

IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को होने वाली है और इस बार कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल किए गए हैं. युवा से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों तक, कौन होगा वो खिलाड़ी जिस पर सबकी नजरें होंगी? आइए जानें.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
ipl 2025 mega auction players age experience base price details

मेगा ऑक्शन में किस उम्र के कितने खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा?

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होने जा रहा है, जिसमें कुल 574 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं. इन खिलाड़ियों की उम्र 13 साल से लेकर 42 साल तक है, यानी इस बार नीलामी में बहुत सारे नए चेहरे और कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी नजर आएंगे. 10 टीमों के बीच इन खिलाड़ियों को खरीदने की जंग देखने को मिलेगी. कौन किस खिलाड़ी को खरीदेगा? ये तो ऑक्शन  के बाद ही पता चलेगा 

कितने खिलाड़ी होंगे नीलामी में?

इस बार नीलामी में कुल  574 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 204 पर बोली लगेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी 21 से 30 साल के हैं. यह आयु वर्ग इस नीलामी में 67 प्रतिशत है. इसके बाद 31 से 40 साल के खिलाड़ी हैं, जो 23 प्रतिशत हैं. बाकी के 13 से 20 साल के युवा खिलाड़ी हैं, जिनकी संख्या 9 प्रतिशत है. इस बार एक खिलाड़ी 41 साल से ऊपर भी है, जो सबसे उम्रदराज हैं. 

सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन हैं?

नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी हैं 13 साल के बिहार के वैभव सूर्यवंशी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. वहीं, सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, जिनकी उम्र 42 साल है. यह पहली बार है जब एंडरसन आईपीएल में उतरने जा रहे हैं, और उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है. वैभव सूर्यवंशी के अलावा 17 साल के आयुष महात्रे और 18 साल के आंद्रे सिद्धार्थ जैसे युवा खिलाड़ी भी इस बार नीलामी में भाग लेंगे. इसके अलावा, क्वेना मफाका भी नीलामी का हिस्सा होंगे. 

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन हैं?

नीलामी में 42 साल के जेम्स एंडरसन के अलावा 40 साल के इंग्लैंड के जेमी ओवरटन और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस और 39 साल के अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भी शामिल हैं. भारत के 37 साल के जलज सक्सेना और 38 साल के रविचंद्रन अश्विन भी नीलामी में हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों का अनुभव उन्हें नीलामी में खास बनाता है. 

बेस प्राइस क्या है और कितने खिलाड़ी हैं?

इस बार 81 खिलाड़ी  ऐसे हैं जो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर नीलामी में शामिल हैं, जबकि 27 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर हैं. इसके अलावा 1.25 करोड़ रुपये, 1 करोड़ रुपये, 75 लाख रुपये, 50 लाख रुपये और 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी भी हैं. कुल मिलाकर 574 खिलाड़ियों में से 318 भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनमें से कुछ कैप्ड और कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: मेगा ऑक्शन में 641.5 करोड़ रुपये होंगे खर्च, जानें किस टीम के पर्स में हैं कितने करोड़

 

IPL 2025 ipl Sports IPL mega auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment