Advertisment

IPL 2025: 31 अक्टूबर को कितने बजे आएगी आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट? इस ऐप पर फ्री देख सकेंगे LIVE

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमें अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर देंगी. आइए आपको बताते हैं आप इसे लाइव कहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 Retention Date and Time

IPL 2025 Retention Date and Time

Advertisment

IPL 2025 Retention Date and Time: इस वक्त हर क्रिकेट फैन 31 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. जब सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट बोर्ड को सौंपेंगी और हमें मालूम चलेगा की किस टीम ने अपने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. रिटेंशन की पूरी प्रक्रिया आप लाइव देख सकेंगे, क्योंकि एक ऐप पर इसका बिलकुल फ्री प्रसारण किया जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि कब, कहां और कितने बजे से आप रिटेंशन की डीटेल्स देख सकते हैं....

कितने बजे शुरू होगा IPL 2025 के लिए रिटेंशन LIVE?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमें अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट बोर्ड को सबमिट करेंगी. सोशल मीडिया के जरिए भी फ्रेंचाइजी अपडेट करती है कि वह किन प्लेयर्स को रिटेन कर रही है. वहीं, आप इसे लाइव भी देख सकते हैं. 

IPL 2025 के लिए 10 टीमों ने किन-किन प्‍लेयर्स को अपने साथ बरकरार रखा है, इसकी जानकारी जियो सिनेमा ऐप पर लाइव दी जाएगाी. इसके लिए जियो सिनेमा ऐप पर आप शाम 5 बजे से लाइव देख सकते हैं. हालांकि, इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:30 बजे होगी.

कई टीमों के बदलेंगे कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियों के बीच वो तारीख नजदीक आ गई है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. अब 31 अक्टूबर को क्लीयर हो जाएगा की अगले सीजन कौन-कौन से खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की कोर टीम का हिस्सा रहने वाले हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स सहित कई आईपीएल टीमें अपने कप्तान बदलने वाली हैं.

कब होगा मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 के रिटेंशन के अलावा फैंस को मेगा ऑक्शन का भी बेसब्री से इंतजार है. मेगा ऑक्शन की तारीखों को लेकर अभी तक बीसीसीआई ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो सऊदी अरब के रियाद में 24 नवंबर और 25 नवंबर को खिलाड़ियों पर बोली लगने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली सहित 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है RCB, फाफ डु प्लेसिस ही रहेंगे कप्तान!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हो गया तय, हार्दिक पांड्या नहीं होंगे आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान!

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment