logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2025 : क्या है IPL का 3+1 रूल? जिसे बदलना चाहती है हर फ्रेंचाइजी, BCCI नहीं कर रही सुनवाई!

IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन को लेकर हर कोई उत्साहित है. मगर, इससे पहले आइए आपको इसके नियमों के बारे में बताते हैं...

Updated on: 21 Jun 2024, 12:30 PM

नई दिल्ली:

IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसके लिए फ्रेंचाइजियों ने अभी से शुरुआत कर दी है. भले ही अभी बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान ना किया हो, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मेगा ऑक्शन के बाद टीमें बदली-बदली नजर आएंगी. चंद खिलाड़ियों को रिटेन करने के अलावा सभी टीमों को ऑक्शन हॉल से अपनी टीम के खिलाड़ी खरीदने होंगे. मेगा ऑक्शन से पहले आइए आपको बताते हैं 3+1 रूल के बारे में, जिससे सभी फ्रेंचाइजियां परेशान हैं...

क्या है 3+1 नियम?

बीसीसीआई नियम के अनुसार, आईपीएल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स के नामों की लिस्ट जारी करेंगी. सभी प्रेंचाइजियों को 3 प्लेयर्स को रिटेन करने का विकल्प है और टीमें 1 खिलाड़ी को राइट टू कार्ड के जरिए अपने साथ जोड़ सकती हैं. ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले टीमें केवल 4 खिलाड़ियों को ही अपने पास रख पाएंगी, जिन्हें वह रिटेन करना चाहती हैं. रिटेंशन के लिए पहले से ही यह नियम चलता आ रहा है.

क्या है राइट टू कार्ड?

IPL में राइट टू मैच कार्ड के जरिए फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ी को नीलामी में वापस हासिल कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें नीलामी में खिलाड़ी पर लगी सर्वाधिक बोली के बराबर की कीमत चुकानी होगी.

फ्रेंचाइजियां नहीं हैं खुश

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी रिटेंशन के नियम में बदलाव चाहती हैं. टीमें 4 नहीं बल्कि 8 खिलाड़ियों को रिटेन अपनी कोर टीम को बरकरार रखना चाहती हैं.

असल में, मेगा ऑक्शन होने पर सभी टीमें पूरी तरह से बदल जाती हैं, क्योंकि वह ज्यादा से ज्यादा 4 प्लेयर्स रिटेन कर पाती हैं और ऑक्शन में अपने खिलाड़ी को वापस अपने साथ जोड़ने के लिए कई बार जरूरत से ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ती है. और तो और कभी कभी बड़ी बोली लगाने के बाद भी अपना मैच विनर खिलाड़ी हाथ से निकल जाता है. यही वजह है कि फ्रेंचाइजी बीसीसीआई से रिटेंशन के नियम में बदलाव की मांग कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी से भी महंगे घर में रहता है ये भारतीय क्रिकेटर, कमाई के मामले में है विराट-धोनी भी हैं बहुत पीछे