IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन को लेकर सभी बेताब हैं. पंजाब किग्स ने हेड कोच रिकी पोंटिंग की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी निगाहें प्लेन की विंडो से सऊदी अरब के शहर जेद्दाह की ओर टिकी हुई हैं. रिकी पोंटिंग की ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है, जिसे देखकर मन में सवाल उठता है कि आखिर रिकी पोंटिंग के दिमाग में मेगा ऑक्शन को लेकर क्या चल रहा होगा. आइए हम इसे जानने की कोशिश की करते हैं. बता दें कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर यानी दो दिनों तक जेद्दाह में चलेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 को लेकर कितने उत्साहित हैं विराट? दिल को छू लेगा कहा गया एक-एक शब्द, Video ने इंटरनेट उड़ाया पर गर्दा
प्लानिंग के मास्टर हैं पोटिंग
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में बड़ा धमाका करना चाहती है, इसलिए फैंचाइजी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपनी टीम का हेड कोच बनाया है. इससे पहले पोंटिंग पिछले 7 साल तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे और 2 महीने पहले ही दोनों की राहें जुदा हुई थीं. पोटिंग अपने धमाकेदार खेल और जबरदस्त प्लानिंग के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि पोटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जिताया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction पर विदेशी प्लेयर्स की पैनी नजर, हैरान करती है वजह, जानें किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी
आखिर पोंटिंग के दिमाग में क्या चल रहा?
@PunjabKingsIPL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिकी पोंटिंग की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जेद्दाह के लिए उड़ान! पंटर नीलामी में सबका ध्यान खींचने के लिए तैयार है!’. इस पोस्ट से समझा जा सकता है कि रिकी पोंटिंग के दिमाग में क्या चल रहा होगा.
Jetting to Jeddah! ✈️
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 6, 2024
Punter’s set to steal the show at the auction! 😉#RickyPonting #PunjabKings #IPL2025Auction #SaddaPunjab
📸: IG/@discoverjeddah pic.twitter.com/tg7a5h9RFd
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बड़ा धमाका करने की तैयारी में रिकी पोंटिंग, पंजाब किंग्स को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, मच गया तहलका!
पोटिंग के दिमाग में यही चल रहा होगा कि ऑक्शन में पंजाब किंग्स के लिए सही खिलाड़ियों को चयन करना, जिससे टीम की कमजोरियों से पार पाया जा सके. इस बात पर भी फोकस होगा कि फैंचाइजी के बजट के हिसाब से अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा जाए ताकि पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 की विजेता बनाने का उनका लक्ष्य पूरा हो सके. पंजाब किंग्स ने 2024 में 9वें स्थान पर अपने अभियान को समाप्त किया था. 2014 से पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: Jeddah के बारे में कितना जानते हैं आप, खूबसूरत इतना कि बसने का करेगा मन!