Advertisment

Ipl 2025 Mega Auction: IPL 2025 में SRH इन 3 खिलाड़ियों पर कर सकती है RTM का इस्तेमाल

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में पहुंचे थे. हालांकि ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे, ipl 2025 मेगा ऑक्शन में टीम के पास 1 RTM कार्ड है जिसका उपयोग SRH इन तीन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कर सकती हैं.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
 Ipl 2025 Mega Auction

IPL 2025 में SRH इन 3 खिलाड़ियों पर कर सकती है RTM का इस्तेमाल

Advertisment

Ipl 2025L: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने काफी बढ़िया खेला. टीम फाइनल तक पहुंची, पर ट्रॉफी से ज़रा चूक गई. अब अगले सीजन के लिए टीम ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है - हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी. इन्हें रिटेन करने में फ्रेंचाइजी ने 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिससे टीम की मजबूती बरकरार है.

अब SRH के पास 2025 के मेगा ऑक्शन में एक राइट टू मैच (RTM) कार्ड बचा हुआ है.SRH इसका उपयोग आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में किसी भी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को खरीदने के लिए कर सकते हैं. आइए जानते हैं वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं जिनके लिए SRH ये RTM इस्तेमाल कर सकती है.  

अब्दुल समद

अब्दुल समद टीम में खास जगह रखते हैं. ये नौजवान बल्लेबाज टीम का अहम हिस्सा है और तेज़ी से रन बनाने की ताकत रखता है. अभी तो समद की उम्र भी 23 साल ही है. पिछले सीजन में ठीक-ठाक खेला था, पर SRH को भरोसा है कि ये खिलाड़ी आगे चलकर बड़ी पारियां खेल सकता है. ऐसे में फ्रेंचाइजी RTM का इस्तेमाल करके उसे अपनी टीम में बनाए रख सकती है ताकि उनकी मिडिल ऑर्डर और मजबूत हो.

अनमोलप्रीत सिंह

अनमोलप्रीत सिंह पिछले दो सीजन से SRH का हिस्सा रहे हैं, पर उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. अनमोलप्रीत का घरेलू क्रिकेट में अच्छा अनुभव है. उन्होंने 65 टी20 मैच खेले हैं और 1204 रन बनाए हैं. इनमें एक सेंचुरी और 6 हाफ-सेंचुरी भी शामिल हैं. अब टीम उन्हें खेलने का मौका दे और RTM से वापस लाए तो मिडिल ऑर्डर में अच्छी मजबूती मिल सकती है.

सनवीर सिंह

सनवीर सिंह एक दमदार ऑलराउंडर हैं. SRH ने उन्हें पिछले सीजन में 20 लाख रुपये में टीम में लिया था. हालांकि, सनवीर को टीम में कम मौके मिले, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों कमाल की हैं. उन्होंने टी20 में 318 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी लिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 187 के ऊपर है, जो कि टी20 में बहुत बढ़िया है. टीम चाहे तो नितीश रेड्डी के बैकअप के तौर पर सनवीर को भी RTM से वापस ले सकती है.


SRH के पास अच्छी प्लानिंग के साथ ऑक्शन में उतरने का मौका है. RTM के सही इस्तेमाल से टीम और भी मजबूत हो सकती है.

IPL 2025 Indian Premeir League
Advertisment
Advertisment
Advertisment