IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित की जाएगी. जहां 2 दिनों तक खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. बता दें कि 31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया था. सभी टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसके बाद कई बड़े स्टार खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं. इसमें सभी टीमों को मिलाकर कुल 204 प्लेयर्स की जगह खाली है.
1576 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 प्लेयर हिस्सा लेने वाले हैं. हालांकि इनमें से सिर्फ 204 खिलाड़ियों को ही टीमें खरीद सकेंगे. क्योंकि इतने ही जगह खाली है. जानकर हैरानी होगी कि मेगा नीलामी के लिए कुल 1,576 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है.
Rishabh Pant जैसे खिलाड़ी होंगे IPL 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन बेहद गी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि इसमें भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और जोस बटलर जैसे बल्लेबाज शामिल हैं, तो वहीं मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज भी ऑक्शन में भाग लेंगे.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन के दौरान टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में टेस्ट मुकाबला खेल रही होगी. पर्थ टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले साल 2024 में आईपीएल मिनी ऑक्शन दुबई में आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अब आईपीएल में दिखेगी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी! मेगा ऑक्शन में MI लगाएगी सबसे बड़ी बोली
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में अब अपने यार के साथ खेलते नजर आएंगे ईशान किशन, मेगा ऑक्शन में लगेगी सबसे बड़ी बोली
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत नहीं ये खूंखार विकेटकीपर बन सकता है CSK और PBKS की पहली पंसद, KKR को बनाया था चैंपियन