IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कुछ ही महीने में कराया जा सकता है. बता दें कि आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन फरवरी में हुआ था, लेकिन पिछले 2 सीजन से आॉक्शन साल के आखिरी यानी दिसंबर में कराया जा रहा है. आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल पुष्टि कर चुके हैं कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. IPL 2025 का मेगा ऑक्शन भी पिछली बार साल 2022 की तरह 2 दिन कराया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसी तारीख सामने नहीं आई है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कब और किस तारीख को हो सकता है.
कब होगा कहां होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन?
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन बेंगलुरु के एक प्राइवेट होटल में करवाया गया था, लेकिन आईपीएल 2023 का ऑक्शन केरल और आईपीएल 2024 का ऑक्शन यूएई में आयोजित कराया गया था. वहीं बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ऑक्शन के लिए स्थान चुन सकती है. वहीं मेगा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख भी दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 के बीच रखी जा सकती है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के ये है नियम
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई थी. जिनपर कुल 551 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की संख्या और बढ़ सकती है. चेयरमैन, अरुण धूमल ने बताया है कि हर फ्रेंचाइजी टीम को 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी.
यह भी पढ़ें: 'उनका कप्तान काफी आक्रामक होकर...', शाहिद आफरीदी ने Rohit Sharma की तारीफ में कह दी ये बात
वहां एक फ्रैंचाइजी टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी खरीद सकती है, जिनमें से 8 विदेशी शामिल होंगे. हालांकि टीम इन 8 में से 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग11 में जगह देती है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के कई खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया है. ऐसी उम्मीद हैं कि इनमें से कई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे और टीमें इनपर बड़ा दांव लगाएगी.
Source : Sports Desk