Ben Stokes Ban IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन के लिए दुनिया के कुल 1,574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है, जिसमें इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने करीब 10 साल से कोई टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है. बता दें कि बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं. अब मेगा ऑक्शन के लिए नाम ना देने का खामियाजा बेन स्टोक्स को इस रूप में भुगतना पड़ सकता है कि वो साल 2027 तक आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.
क्या कहता है BCCI का नया रूल?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही बीसीसीआई ने एक नया नियम का ऐलान किया था. इसके तहत विदेशी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करना ही होगा. अगर कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो वह अगले साल होने वाले मिनी-ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएगी. इसका मतलब बेन स्टोक्स IPL 2025 मेगा ऑक्शन के साथ-साथ IPL 2026 के लिए होने वाले मिनी-ऑक्शन में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
बता दें कि यह नया नियम BCCI ने इसलिए लाया था कि अगर किसी खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीद लिया जाता है, लेकिन सीजन शुरू होने से पहले किसी वजह से बाहर हो जाता है. ऐसे में उस प्लेयर पर दो साल का बैन लगाया जाएगा.
अब कब आईपीएल खेल पाएंगे बेन स्टोक्स
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में भाग लेने की वजह से बेन स्टोक्स आईपीएल 2025 और 2026 के सीजन में नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल 2027 में भी उनका खेल पाना तभी संभव होगा जब कोई टीम उन्हें 2027 के ऑक्शन में खरीदे. स्टोक्स के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 43 मैचों में 920 रन बनाए हैं. इसके अलावा 28 विकेट भी चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 43 साल के जेम्स एंडरसन पर CSK और PBKS समेत ये टीम लगा सकती है बड़ा दांव, 10 साल पहले खेला था आखिरी T20 मैच
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 भारतीय स्टार प्लेयर्स को नहीं मिलेगा कोई खरीरदार! कभी रहता था बोलबाला