IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर को जारी कर दी है. इस बार कुल 47 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने मिलकर रिटेन किया है. इनमें 12 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अभी तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, यानी ये खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. पिछले सीजन में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा, इसी वजह से टीमें इनके साथ दोबारा जुड़ना चाहती हैं. इसमें एक खास बात यह भी है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी, जैसे कि एमएस धोनी, भी इस बार अनकैप्ड की लिस्ट में आ गए हैं. नियमों के हिसाब से, जो खिलाड़ी पिछले पांच साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, वे अनकैप्ड माने जाते हैं.
किस खिलाड़ी को कितने पैसे मिले?
आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए एक न्यूनतम राशि तय की गई है, जिसके अनुसार कम से कम IPL टीम को 4 करोड़ रुपए देने होंगे. हालांकि, कुछ टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को इससे ज्यादा रकम में रिटेन किया है. इस लिस्ट में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं शशांक सिंह, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. उनके बाद यश दयाल का नंबर आता है, जिन्हें आरसीबी ने 5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रखा है. वहीं, एमएस धोनी समेत बाकी अनकैप्ड खिलाड़ियों को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है.
अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट
आइए जानते हैं किस टीम ने किस अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (4 करोड़ रुपए)
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपए)
गुजरात टाइटंस: राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपए), शाहरुख खान (4 करोड़ रुपए)
कोलकाता नाइट राइडर्स: हर्षित राणा (4 करोड़ रुपए), रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपए)
लखनऊ सुपर जायंट्स: मोहसिन खान (4 करोड़ रुपए), आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपए)
पंजाब किंग्स: शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपए), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपए)
राजस्थान रॉयल्स: संदीप सिंह (4 करोड़ रुपए)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: यश दयाल (5 करोड़ रुपए)
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली की कप्तानी पर खतरा, RCB मैनेजमेंट के बयान से बढ़ा सस्पेंस