Advertisment

IPL 2025: संदीप शर्मा के लिए ‘जादुई’ साबित हुई धोनी की ये सलाह, पूरी तरह से बदल गया IPL में खेलने का तरीका!

IPL 2025 में खेलने को लेकर गेंदबाज संदीप शर्मा उनमें से एक हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उनको 4 करोड़ रुपये में IPL 2025 के लिए रिटेन किया है. आइए जानते हैं कि संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्या कहा है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Sandeep Sharma

IPL 2025: संदीप शर्मा के लिए ‘जादुई’ साबित हुई धोनी की ये सलाह, पूरी तरह से बदल गया IPL में खेलने का तरीका

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर खिलाड़ी जबरदस्त उत्साहित हैं. गेंदबाज संदीप शर्मा उनमें से एक हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उनको 4 करोड़ रुपये में IPL 2025 के लिए रिटेन किया है. कारण, संदीप शर्मा के IPL में खेलने के तरीके में बड़ा बदलाव आया है और वो मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बड़े टर्निंग प्वॉइंट के पीछे की वजह संदीप शर्मा महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को बताते हैं. आइए जानते हैं कि धोनी की कौन सी सलाह संदीप के लिए जादुई साबित हुई, जिससे IPL में उनके खेलने का तरीका ही बदल गया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जेद्दाह पर टिकीं रिकी पोंटिंग की निगाहें, आखिर Mega Auction को लेकर दिमाग में क्या चल रहा?

याद किया CSK Vs RR का मैच

एक ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कई बातों का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) मैच के दौरान अपने अनुभव को भी शेयर किया है. उन्होंने बताया कि मैच में जब वो धोनी को गेंद डाल रहे थे, तब उनके दिमाग में क्या चल रहा था और फिर कैसे उन्होंने मैच को जिताया. वो बताते हैं कि धोनी के लिए वो ओवर डालकर उनको बहुत मचा आया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 को लेकर कितने उत्साहित हैं विराट? दिल को छू लेगा कहा गया एक-एक शब्द, Video ने इंटरनेट उड़ाया पर गर्दा

‘लगा कि आखिरी न हो जाए मैच’

संदीप बताते हैं, ‘धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे, उनके फैंस धोनी-धोनी चिल्ला रहे थे. मुझे लगा रहा था कि ये मेरा आखिरी मैच है. मेरी गेंदों पर जब दो छक्के लगे, तो सच में ही लगा कि मैच उनका लास्ट ही न हो जाए. मैंने धोनी के इस मोमेंटम को तोड़ने को प्लान बनाया. इसके बाद मैंने राउंड-द-विकेट जाकर बैक-ऑफ-द-लेंथ डिलीवरी डाल दी. उस टाइम इसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था. धोनी सिर्फ एक ही रन बना सके. इसके बाद मैंने आखिर मैं वो दो बॉल्स डालीं, जिनमें मैंने काफी पैक्टिस की थी. इस तरह हम मैच जीतने में सफल रहे.’

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction पर विदेशी प्लेयर्स की पैनी नजर, हैरान करती है वजह, जानें किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी

धोनी ने संदीप को दी ये सलाह

संदीप शर्मा बताते हैं कि धोनी मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों से बात करते हैं. एक बार धोनी ने उनसे कहा था कि अगर आप कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो कमजोर न पड़ें यानी घबराए नहीं. कॉन्फिडेंस से भरे रहें. वह आगे बताते हैं कि इसके बाद IPL में उनके खेल का ग्राफ काफी ऊपर गया, क्योंकि उसने (धोनी) मुझे काफी कॉन्फिडेंस दिया.’ इस तरह धोनी की एक सलाह संदीप शर्मा के लिए बड़ी ही कारगर साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: Jeddah के बारे में कितना जानते हैं आप, खूबसूरत इतना कि बसने का करेगा मन!

 

MS Dhoni IPL 2025 ipl Cricket sandeep sharma indian premie league Mahendra Singh Dhoni News Sport News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment