IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस की इस सीजन की दूसरी जीत, गुजरात टाइटन्स टॉप पर, जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है

IPL 2025 Points Table; IPL 2025 में रविवार को हुए दो बड़े मुकाबलों ने पॉइंट्स टेबल की तस्वीर ही बदल दी. मुंबई इंडियंस की इस सीजन की दूसरी जीत के बाद गुजरात टाइटन्स है नंबर 1 .

IPL 2025 Points Table; IPL 2025 में रविवार को हुए दो बड़े मुकाबलों ने पॉइंट्स टेबल की तस्वीर ही बदल दी. मुंबई इंडियंस की इस सीजन की दूसरी जीत के बाद गुजरात टाइटन्स है नंबर 1 .

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 Points Table Orange Cap,Purple Cap

IPL 2025 Points Table Update Photograph: (ANI)

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मे अभी तक 29 मैच खेले जा चुके हैं. हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. 13 अप्रैल को खेले गए दो मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में छलांग लगाई है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की, जिसमें विराट कोहली ने अपना 100वां टी20 अर्धशतक भी लगाया.विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. विराट से पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने हासिल की थी.

Advertisment

कुछ ऐसी दिख रही है पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table MI vs DC Match 29 Updated)

दिल्ली की हार के बाद गुजरात टाइटन्स (GT) ने टॉप पोजिशन हासिल कर ली है. फिलहाल GT, DC, RCB और LSG चारों के पास 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट (NRR) के हिसाब से गुजरात सबसे ऊपर है. कोलकाता, पंजाब, मुंबई, राजस्थान और हैदराबाद 6 या 4 पॉइंट्स के साथ बीच के पायदानों पर हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 2 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे है.

रैंकटीममैचजीतहारNRRपॉइंट्स
1गुजरात (GT)642+1.0818
2दिल्ली (DC)541+0.8998
3बेंगलुरु (RCB)642+0.6728
4लखनऊ (LSG)642+0.1628
5कोलकाता (KKR)633+0.8036
6पंजाब (PBKS)532+0.0656
7मुंबई (MI)624+0.1044
8राजस्थान (RR)624-0.8384
9हैदराबाद (SRH)624-1.2454
10चेन्नई (CSK)615-1.5542


ऑरेंज कैप की रेस (Orange Cap)

बल्लेबाजों की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन 349 रन बनाकर टॉप पर हैं. उनके बाद गुजरात के साई सुदर्शन 329 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मिचेल मार्श, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली भी टॉप-5 में हैं. 

  • टॉप 5 बल्लेबाज (ऑरेंज कैप)
  • निकोलस पूरन (LSG) – 349 रन
  • साई सुदर्शन (GT) – 329 रन
  • मिचेल मार्श (LSG) – 265 रन
  • श्रेयस अय्यर (PBKS) – 250 रन
  • विराट कोहली (RCB) – 248 रन

पर्पल कैप (Purple Cap)

गेंदबाजों की बात करें तो चेन्नई के नूर अहमद ने 6 मैचों में 12 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की है. लखनऊ के शार्दुल ठाकुर 11 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. दिल्ली के कुलदीप यादव, गुजरात के प्रसिध कृष्णा और साई किशोर भी टॉप-5 में शामिल हैं.

टॉप 5 गेंदबाज (पर्पल कैप)

  1. नूर अहमद (CSK) – 12 विकेट
  2. शार्दुल ठाकुर (LSG) – 11 विकेट
  3. कुलदीप यादव (DC) – 10 विकेट
  4. प्रसिध कृष्णा (GT) – 10 विकेट
  5. साई किशोर (GT) – 10 विकेट

IPL 2025 में हर दिन समीकरण बदल रहे हैं. कोई टीम एक मैच में जीतकर ऊपर आ जाती है, तो कोई हारकर नीचे चली जाती है. अब देखना होगा कि अगले कुछ मुकाबलों में कौनसी टीम बाजी मारती है और किसे करना पड़ेगा संघर्ष.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के इन 3 विदेशी खिलाड़ियों से खौफ में होंगे CSK के गेंदबाज, अकेले दम पर मैच खत्म करने की रखते हैं ताकत

यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्या आईपीएल नियम का उल्लंघन कर रहे थे हार्दिक पांड्या? DC vs MI मैच में अंपायर ने क्यों चेक किया बैट

IPL 2025 Purple Cap orange cap IPL 2025 Points Table Update
Advertisment