IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है. कुछ टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से चौंकाया है. कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जिसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू साल 2016 में किया था. तब से वो DC का हिस्सा थे. साल 2021 में वो दिल्ली के कप्तान बने, लेकिन वो टीम को खिताब दिलाने में अब तक नाकाम रहे हैं. अब Rishabh Pant दूसरी बार आईपीएल के ऑक्शन में नजर आएंगे. उनपर CSK, MI,RCB और PBKS जैसी टीमें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगा सकती है.
आंद्रे रसेल
केकेआर ने अपने दिग्गज आलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया है. रसेल लंबे समय से केकेआर का हिस्सा थे, लेकिन अब वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. रसेल नीलामी में कमाई का नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में CSK, MI और RCB जैसी टीमें उनपर बड़ी बोली लगा सकती हैं.
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. जबकि ईशान किशन को रिलीज कर दिया है. अब Ishan Kishan आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में CSK, DC और PBKS ईशान किशन पर बड़ा दांव लगा सकती है.
केएल राहुल
केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो गए हैं. बता दें, आईपीएल 2024 के दौरान KL Rahul और LSG के मालिक संजीव गोयनका के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल लखनऊ से अलग हो सकते हैं. अब केएल राहुल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आरसीबी उनपर बड़ा दांव लगा सकती है. सोशल मीडिया 'X' पर KL Rahul को लेकर Come to RCB ट्रेंड भी कर रहा है.
श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिटेन नहीं किया है. मजे की बात यह है कि अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर ने IPL 2024 की चैंपियन बनी थी, लेकिन इसके बाद भी KKR उन्हें रिलीज कर कर रही है. अय्यर अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि IPL 2025 में अय्यर की फिर से उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हो सकती है.
डेविड वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को रिटेन नहीं किया है. IPL 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा रह चुके हैं, लेकिन अभी वो दुनियाभर के लीग में हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB, PBKS जैसी खिलाड़ी David Warner पर दांव लगा सकती है.
मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटंस ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया है. गुजरात ने राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन किया है. अब शमी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे.
मोहम्मद सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज कर सबको चौंका दिया है. ऐसा माना जा रहा था कि Mohammed Siraj को आरसीबी किसी भी हाल में रिटेन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. RCB ने विराट कोहली, रजत पटिदार और यश दयाल को रिटेन किया है. अब मोहम्मद सिराज IPL 2025 के ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में CSK, MI, PBKS और SRH जैसी कई टीमें उनपर बड़ा दांव लगा सकती है.