IPL 2025 SRH Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. 31 अक्टूबर की शाम तक साफ हो जाएगी कि टीमों ने अपने किन खिलाड़ियों को रिटेन किए है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है. जिसमें नितीश कुमार रेड्डी का भी नाम शामिल है. अब सिर्फ आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन लिस्ट करीब करीब तय हो गई है. SRH 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है. विकेटकीपर बल्लेबाजज हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और कप्तान पैट कमिंस SRH के पहले टॉप 3 रिटेंशन होंगे. इसके अलावा ट्रेविस हेड और भारत के नए और उभरते हुए खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी का नाम भी रिटेंशन लिस्ट में शामिल है.
हेड 14 करोड़ और नितीश रेड्डी 6 करोड़ में होंगे रिटेन
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेविस हेड को SRH 14 करोड़ में रिटेन कर रही है. वहीं नितीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल कर सकती है. SRH की ये रिटेंशन लिस्ट तय माने जा रहे हैं.
20 लाख सीधे 6 करोड़ मिलेंगे
नितीश कुमार रेड्डी की सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर किस्मत चमक गई है. उन्हें 20 लाख से सीधे 6 करोड़ रुपये मिलने जा रहे हैं. बता दें कि SRH ने नीतीश रेड्डी को 20 लाख में खरीदा था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर सबका दिल जीता. अब IPL 2025 के किए SRH उन्हें रिटेन भी कर रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB से हार हाल में रिलीज होना चाहेगा ये खिलाड़ी, रिटेन हुआ तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लंबे समय बाद ऑक्शन में नजर आएंगे ये स्टार खिलाड़ी, टूटेंगे आईपीएल के सभी रिकार्ड
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली होंगे RCB के अगले कप्तान, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा