/newsnation/media/media_files/2025/03/27/FumTzBK3TrQe3Z5dAZrK.jpg)
RR vs CSK: CSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 से इन 2 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, ये है बड़ी बजह Photograph: (Social Media)
RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 44 रनों से हराया और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 रन बनाए थे, जिसे KKR ने 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया. अब राजस्थान की टीम अपने तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलने वाली है और इस बार प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन से दो खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं.
नितीश राणा का पत्ता कट सकता है
बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को राजस्थान ने इस सीजन के ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम ने उन पर भरोसा जताते हुए पहले दोनों मैचों में मौका दिया, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए और दूसरे मैच में 8 रन बनाकर आउट हो गए. लगातार दो फ्लॉप पारियों के बाद टीम मैनेजमेंट अब उन्हें बाहर बैठा सकता है. उनकी जगह राजस्थान के कुणाल सिंह राठौड़ या युवा बल्लेबाज वैभव सु्र्यवंशी को मौका मिल सकता है. जो टीम को मजबूती दे सकते हैं.
जोफ्रा आर्चर की खराब गेंदबाजी बनी टीम के लिए सिरदर्द
एक समय जोफ्रा आर्चर दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिने जाते थे, लेकिन अब उनकी फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बन गई है. SRH के खिलाफ उन्होंने 76 रन लुटा दिए थे, जबकि KKR के खिलाफ भी 33 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए. इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब राजस्थान की टीम उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर सकती है. उनकी जगह कुमार कार्तिकेय या क्वेना मफाका को मौका दिया जा सकता है, जो टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
क्या बदलाव से बदलेगी RR की किस्मत?
लगातार दो हार के बाद राजस्थान के लिए CSK के खिलाफ जीत दर्ज करना बेहद जरूरी हो गया है. टीम मैनेजमेंट अगर सही फैसले लेता है और खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की जगह नए चेहरों को मौका देता है, तो शायद राजस्थान को इस सीजन में अपनी पहली जीत मिल जाए. अब देखना होगा कि संजू सैमसन की कप्तानी में RR किस तरह से वापसी करती है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: लगातार दूसरा मैच हारे RR के कप्तान रियान पराग को फैन ने खुश कर दिया, मैदान में घुसकर छुए पैर