Advertisment

IPL 2025: उम्र नहीं, टैलेंट जीता, जानें कौन हैं IPL मेगा ऑक्शन के सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में उम्र सिर्फ एक संख्या साबित हुई. जहां 13 साल के वैभव ने इतिहास रचा, वहीं अनुभवी खिलाड़ियों ने भी दमखम दिखाया. आइए जानें इस ऑक्शन मे बिकने बाले सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी कौन हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
youngest and oldest players of IPL mega auction

IPL 2025: उम्र नहीं, टैलेंट जीता, जानें कौन हैं IPL मेगा ऑक्शन के सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Advertisment

 IPL 2025:  किसी ने सच ही कहा है कि प्रतिभा के आगे उम्र की कोई सीमा नहीं होती. आईपीएल 2025 की नीलामी ने एक बार फिर इस बात को सच साबित कर दिया है. हाल ही में सऊदी अरब में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ियों से लेकर सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. और खूब पैसा कमाया. आइए जानते हैं इस आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन - कौन से हैं .

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

इस बार की नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की रही. जिस उम्र में बच्चे स्कूल और खेलकूद में व्यस्त रहते हैं, उस उम्र में वैभव ने करोड़ों रुपये कमा लिए. राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा खिलाड़ी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा और वो रातों-रात स्टार बन गए.

IPL Mega Auction 2025 में बिकने वाले युवा खिलाड़ी

  • वैभव सूर्यवंशी  (13 साल) दिन- 244
  • आंद्रे सिद्धार्थ  (18 साल) दिन- 90 
  •  क्वेना मफाका  (18 साल )दिन-232 
  • अल्लाह गजनफर (18 साल )दिन- 251
  • नूर अहमद  19 साल दिन- 328

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला उम्रदराज खिलाड़ी

नीलामी में कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया. सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने 38 साल के रविचंद्रन अश्विन. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा. 

टॉप-5 उम्रदराज खिलाड़ी 

  • रविचंद्रन अश्विन (38 साल): अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ में खरीदा.
  • मोईन अली (37 साल): केकेआर ने मोईन अली को 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.
  • कर्ण शर्मा (37 साल): कर्ण शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में खरीदा.
  • अंजिक्य रहाणे (36 साल): रहाणे को केकेआर ने 1.50 करोड़ में लिया.
  • ईशांत शर्मा (36 साल): ईशांत शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 75 लाख में खरीदा.

आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ब्रैड हॉग रहे हैं, जिन्होंने 45 साल की उम्र में आखिरी मैच खेला था. प्रवीण तांबे भी 44 साल तक आईपीएल में खेले. मुथैया मुरलीधरन और इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ियों ने भी 42 साल की उम्र तक IPL का हिस्सा रह चुके हैं.आईपीएल 2025 की नीलामी ने दिखा दिया कि क्रिकेट में टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती. जहां 13 साल के वैभव ने सबको चौंका दिया, वहीं अश्विन और मोईन अली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि अनुभव की भी अपनी अहमियत होती है. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Adelaide Records: एडिलेड में शतक से नीचे बात नहीं करते विराट कोहली, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

 

 

 

IPL 2025 ipl 2025 auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment