IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फ्रेंचाइजियां फिलहाल अपने सपोर्ट स्टाफ को तैयार कर रही हैं ताकि वह आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में वह अच्छी टीमें तैयार करके ट्रॉफी की दावेदारी पेश करें. ये तो तय है कि अपकमिंग सीजन में कई आईपीएल टीमें अपने कप्तान बदल सकती हैं. लेकिन, कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जो पुराने कैप्टन के साथ ही रहेंगी. तो आइए आपको बताते हैं उन 4 टीमों के नाम, जिनके कप्तान बदलने की गुंजाइश नहीं है...
कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है. अय्यर की कैप्टेंसी में केकेआर ने पिछले सीजन खिताबी जीत दर्ज की है. ऐसे में फ्रेंचाइजी अपने विनिंग कैप्टन को बदलने के बारे में सोचना भी नहीं चाहेगी. श्रेयस अय्यर ने अब तक केकेआर के 29 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 17 मैचों में केकेआर को जीत दिलाई है, जबकि 11 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2024 की रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन पैट कमिंस हैं. पिछले ही सीजन फ्रेंचाइजी ने कंगारू कप्तान को अपनी टीम की कमान सौंपी थी और उन्होंने टीम को 7 सालों बाद फाइनल तक पहुंचाया. भले ही टीम ट्रॉफी ना जीत सकी हो, लेकिन SRH ने पूरे सीजन काफी अच्छा खेल दिखाया था. कमिंस ने 16 मैचों में SRH की कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 9 मैच जीते हैं 7 मैचों में हार का सामना किया है.
राजस्थान रॉयल्स
IPL 2021 से ही संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान को भले ही ट्रॉफी ना जिताई हो, लेकिन फाइनल तक जरूर पहुंचाया है. सैमसन ने 61 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है, जिसमें 31 मैचों में टीम को जीत दिलाई है और 29 मुकाबलों में हार का सामना किया है. टीम का विनिंग प्रतिशत 51.66 का रहा है.
गुजरात टायटंस
हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टायटंस ने शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंप दी थी. हालांकि, आईपीएल 2024 में गिल ने 12 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 5 मैचों में जीत हासिल की और 7 में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में गिल गुजरात के लिए कप्तान के तौर पर ही खेलते नजर आने वाले हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा से पहले भारत के लिए गोल्ड जीत चुका है ये एथलीट, आज नाम भी नहीं किसी को याद!
Source : Sports Desk