Advertisment

IPL 2025: Virat Kohli और RCB को हुआ बड़ा नुकसान, इस स्टार खिलाड़ी ने कहा अलविदा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB से जुड़ा सात साल पुराना सफर खत्म हो गया। अब वह 12.50 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस के लिए नई शुरुआत करेंगे. क्या आप जानना चाहते हैं वो खिलाड़ी कौन सा है.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
ipl 2025 virat kohli and rcb key player mohammed siraj said goodbye to royal challengers bangalore

IPL 2025: विराट कोहली और RCB को हुआ बड़ा नुकसान, इस स्टार खिलाड़ी ने कहा अलविदा

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कई बड़े सरप्राइज देखने को मिले. इन्हीं में से एक सरप्राइज था तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का RCB से अलग होना. सिराज ने पिछले सात सालों से आरसीबी के लिए खेला था लेकिन इस बार के निलामी मे न तो टीम ने उन्हें रिटेन किया और न ही ऑक्शन में खरीदा. इससे उनका आरसीबी के साथ लंबा सफर खत्म हो गया. सिराज, विराट और RCB के ब भरोशेमंद खिलाड़ियों मे से एक माने जाते थे  कई बार अपनी घातक गेंदबाजी से RCB को मैच जिता चुके हैं एसे में RCB सिराज का टीम से जाना बड़ा झटका साबित हो सकता है

सिराज ने इस फैसले के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने आरसीबी के साथ बिताए पलों को याद किया. उन्होंने लिखा कि यह टीम उनके लिए सिर्फ एक फ्रेंचाइजी नहीं बल्कि परिवार की तरह थी.

RCB के साथ यादगार पलों को किया शेयर

सिराज ने साल 2017 में आरसीबी की तरफ से खेलना शुरू किया था. पिछले सात सालों में उन्होंने टीम के लिए 93 मैच खेले और 93 विकेट लिए. सिराज ने अपनी मेहनत और लगन से फैंस और टीम में अपनी खास जगह बनाई.

अपने पोस्ट में सिराज ने कहा, जिस दिन मैंने पहली बार आरसीबी की जर्सी पहनी थी, उस दिन मैंने नहीं सोचा था कि टीम के साथ ऐसा गहरा रिश्ता बनेगा. हर मैच, हर विकेट और हर पल मेरे लिए खास रहा. उन्होंने यह भी लिखा कि इस सफर में कई मुश्किलें आईं, लेकिन फैंस और टीम का सपोर्ट हमेशा उनके साथ रहा.

गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे सिराज

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा. अब सिराज आईपीएल में नई शुरुआत गुजरात टाइटंस के साथ करेंगे. फैंस को सिराज से काफी उम्मीदें हैं और उनकी नई टीम भी उनके प्रदर्शन को लेकर उत्साहित है.

साथी खिलाड़ियों और फैंस के रियक्शन

सिराज के इस पोस्ट पर फैंस और उनके साथी खिलाड़ियों ने खूब प्यार दिया. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान ने सिराज के पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, अब तू हमारा हुआ. इस कमेंट ने सिराज के फैंस को खूब हंसाया और उनकी नई पारी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK के लिए गायकवाड़ और कॉन्वे नहीं सबसे अहम होगा ये बल्लेबाज, ऑक्शन में मिले 3.4 करोड़, धोनी के साथ पहले भी खेल चुका है

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: 'जस्सी ये तुम्हें क्या खेलेगा...', विराट कोहली ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, देखें Video

rcb Royal Challenger Bangalore IPL 2025 Mohamad siraj Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment