GT vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां मैच गुजरात टायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टायंट्स की टीम ने अहमदाबाद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने नाबाद 89 रनों की कमाल की पारी खेली. भले ही वह शतक पूरा ना कर सके हो, लेकिन उनकी इस पारी ने गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
गुजरात टायंट्स ने दिया 200 रनों का लक्ष्य
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टायंट्स की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की. शुभमन गिल ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 89 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, साईं सुदर्शन 33(19), केन विलियमसन 26(22), विजय शंकर 8(10) और रिद्धिमान साहा 11(13) रन बनाकर पवेलियन लौटे. आखिर में राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों पर 23 रन की एक छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेली. इस तरह गुजरात टायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बोर्ड पर लगाए हैं. पंजाब किंग्स की तरफ से कगीसो रबाडा ने 2, हर्षल पटेल और हरप्रीत ब्रार ने 1-1 विकेट चटकाए.
Innings Break ‼️
Shubman Gill's unbeaten 5️⃣0️⃣ helps #GT set a target of 2️⃣0️⃣0️⃣
Will #PBKS reach this target? 🎯
Follow the Match ▶️ https://t.co/0Sy2civoOa #TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/qKMcCmftaT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे.
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
Source : Sports Desk