IPL 2022 Ahemdabad New Team : अहमदाबाद की आईपीएल टीम के नाम का तमाम आईपीएल प्रेमी काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि अहमदाबाद की टीम ने अपने नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. अब टीम का नाम है गुजरात टाइटंस. बता दें कि इस बार आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ के रूप में दो नई टीम जोड़ी गई हैं. लखनऊ की टीम 7090 करोड़ रुपये में आरपीएसजी ग्रुप ने खरीदी है, जिसके मालिक संजीव गोयनका हैं, जबकि अहमदाबाद की टीम सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदी है.
इसे भी पढ़ेंः IND vs WI : आज मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा भारत
जब से इन दोनों टीमों के बारे में ऐलान हुआ, तब से आईपीएल प्रेमी इस बात का इंतजार कर रहे थे कि कब इन दोनों टीमों का नाम सामने आएगा और कब इसके खिलाड़ियों का पता चलेगा. पहले इन दोनों टीमों ने अपने खिलाड़ियों का ऐलान किया. लखनऊ की टीम ने केएल राहुल, मार्क स्टॉनिस और रवि बिश्नोई को जोड़ा तो वहीं, अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को. इसके बाद लखनऊ की टीम ने अपना नाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स ऐलान कर दिया. अब अहमदाबाद ने भी सभी फैंस के इन्तजार को खत्म कर दिया. इससे पहले तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहे थे कि अहमदाबाद का नाम अहमदाबाद टाइटंस होगा