IPL 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरु हो चुकी है. आईपीएल के अगले सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होना है. सभी टीमें इसकी रणनीति बनाने में जुटी हैं. आईपीएल के ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए पारी की तरह पैसा बहा देती हैं. आईपीएल की नीलामी में खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगती है. साल 2021 की नीलामी में आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी थी. राजस्थान रॉयल्स ने 16. 25 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाई थी. आईपीएल 2023 में ये रिकॉर्ड टूट सकती है.
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे मॉरिस
आईपीएल 2021 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस बड़ा दांव लगाया था. राजस्थान ने मोरिस को 16.25 करोड़ में खरीद कर सबको चौंका दिया था. इसी के साथ मोरिस ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों को दिया बड़ा झटका, अब कम हो जाएगा आईपीएल का रोमांच
आईपीएल के सबसे महंगे हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी
केन विलियमसन ( Kane Williamson)
केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स का आईपीएल 2022 में बहुत खराब प्रदर्शन रहा था. हैदराबाद ने 14 मुकाबलों में से सिर्फ 6 में जीत हासिल की थी. सनराइजर्स प्वाइंट टेबल पर 8वें नंबर पर रहते हुए आईपीएल 2022 में अपना अंत किया था. आईपीएल के पिछले सीजन में विलियमसन बल्ले से भी खास कमाल नहीं कर पाए. अब आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया है. लेकिन विलियमसन आईपीएल 2023 के ऑक्शन में महंगे बिक सकते हैं. वह एक अनभवी बल्लेबाज हैं और किसी भी मुश्किल परिस्थिति से वह टीम को बाहर निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : रोहित छोड़ेंगे मुंबई की कप्तानी! ये खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह
बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
आईपीएल की सभी 10 टीमें इंग्लैंड (England) के टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा सकती हैं. बेन स्टोक्स एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से किसी भी समय मुकाबले को पलट सकते हैं. वह इंग्लैंड को दो बार वर्ल्ड चैंपियन भी बना चुके हैं. हाल में खत्म हुई टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने शानदार पारी खेल इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाए थे. इससे पहले उन्होंने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेल इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाई थी. ऐसे में बेन स्टोक्स आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर बन सकते हैं.