IPL 2024 Auction : स्पेंसर जॉनसन की नीलामी 10 करोड़ रुपए में हुई

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए आज (मंगलवार) को खिलाड़ियों की नीलामी हुई

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Feature Image 137

IPL 2024 Auction ( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए आज (मंगलवार) को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. पहली बार आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर दुबई में हुआ. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई.  बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल आईपीएल में नीलामी के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 333 खिलाड़ियों को ही नीलामी के लिए चुना गया है. जिनमें से 214 भारतीय तो 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन 333 खिलाड़ियों में से सिर्फ 116 खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए मैच खेला है जबकि 215 खिलाड़ियों के पास इंटरनेशन मैच खेलने का कोई अनुभव नहीं है. 

जानें किस टीम के पास कितना पैसा?

बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के लिए हर टीम के पास अपनी एक निश्चित राशि होती है. इस निश्चित राशि तक ही वह खिलाड़ी को खरीद सकते हैं. इस बार की बात करें तो ऑक्शन में सबसे अधिक राशि गुजरात टाइटंस के पास है. इस बार गुजरात खिलाड़ियों खरीदने के लिए 38.15 करोड़ रुपये निवेश करेगी.  वहीं टीम को कुल 8 खिलाड़ी अपने बेड़े में शामिल करने हैं. इनमें दो विदेशी प्लेयर्स भी शामिल हैं.

वहीं दूसरी तरफ इस आईपीएल ऑक्शन में सबसे कम राशि जिस टीम के पास है उसका नाम है लखनऊ सुपर जाएंट्स. लखनऊ महज 13.15 करोड़ रुपये ही निवेश करेगी. इस धनराशि से लखनऊ कुल 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. वहीं इस आईपीएल ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की कुल धनराशि की बात करें तो  262.95 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. इन पैसों से 10 टीमें कुल 77 खिलाड़ी खरीदेंगी. 

बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 31.4 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 28.95 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 32.7 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 17.75 करोड़, पंजाब किंग्स के पास 29.1 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 23.25 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 14.5 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ रुपये की रकम है.

  • Dec 19, 2023 19:56 IST
    नुवान थिसारा को मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा

    IPL 2024 auction live: श्रीलंका के गेंदबाज नुवान थिसारा को मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 19:45 IST
    झाय रिचर्डसन की नीलामी 5 करोड़ रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज झाय रिचर्डसन की नीलामी 5 करोड़ रुपए में हुई है. उनको डीसी ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 19:43 IST
    स्पेंसर जॉनसन की नीलामी 10 करोड़ रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की नीलामी 10 करोड़ रुपए में हुई है. उनको जीटी ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 19:41 IST
    मुस्तफिजुर रहमान की नीलामी 2 करोड़ रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की नीलामी 2 करोड़ रुपए में हुई है. उनको सीएसके ने खरीदा है. मुस्तफ़िज़ूर रहमान एक बांग्लादेशी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 19:34 IST
    अस्थान टर्नर की नीलामी एक करोड़ रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अस्थान टर्नर की नीलामी एक करोड़ रुपए में हुई है. उनको एलएसजी ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 19:28 IST
    डेविड विली की नीलामी 2 करोड़ रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली की नीलामी 2 करोड़ रुपए में हुई है. उनको एलएसजी ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 18:46 IST

    किस टीम के पास कितने पैसे बचे

    1. चेन्नई सुपर किंग्सः 11.60 करोड़ रुपए
    2. गुजरात टाइटंसः 31.85 करोड़ 
    3. लखनऊ सुपर जायंट्सः 6.55 करोड़ रुपए
    4. पंजाब किंग्सः 13.15 करोड़ रुपए
    5. राजस्थान रोयल्सः 1.30 करोड़ रुपए
    6. दिल्ली कैपिटल्सः 24.95 करोड़ रुपए
    7. कोलकाता नाइट राइडर्सः 6.55 करोड़ रुपए
    8. मुंबई इंडियंसः 8.15 करोड़ रुपए
    9. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः 11.75 करोड़ रुपए
    10. सनराइज हैदराबादः 3.60 करोड़ रुपए



  • Dec 19, 2023 18:36 IST
    श्रेयस गोपाल को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज श्रेयस गोपाल को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में खरीद लिया है. गोपाल कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. ये बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं इसलिए ये एक हरफनमौला खिलाड़ी है.



  • Dec 19, 2023 18:33 IST

    किस टीम के पास कितने पैसे बचेः

    चेन्नई सुपर किंग्सः

    कुल खर्च
    19.80 करोड़ रुपए
    कुल शेष
    11.60 करोड़ रुपए
    कुल खिलाड़ी
    22
    ------------

    गुजरात टाइटंसः
    कुल खर्च राशि
    6.30 करोड़ रुपए
    कुल शेष राशि
    31.85 करोड़ 
    कुल खिलाड़ी
    19
    -----------

    लखनऊ सुपर जायंट्सः
    कुल खर्च राशि
    6.60 करोड़ रुपए
    कुल शेष राशि
    6.55 करोड़ रुपए
    कुल खिलाड़ी
    21 
    ----------------
    पंजाब किंग्सः
    कुल खर्च राशि
    15.95 करोड़ रुपए
    कुल शेष राशि
    13.15 करोड़ रुपए
    कुल खिलाड़ी 19
    ---------------
    राजस्थान रोयल्सः
    कुल खर्च राशि
    13.20 करोड़ रुपए
    कुल शेष राशि
    1.30 करोड़ रुपए
    कुल खिलाड़ी
    19 
    ----------

    दिल्ली कैपिटल्सः
    कुल खर्च राशि
    4 करोड़ रुपए
    कुल शेष राशि
    24.95 करोड़ रुपए
    कुल खिलाड़ी
    18
    ------------------
    कोलकाता नाइट राइडर्स
    कुल खर्च राशि
    26.15 करोड़ रुपए
    कुल शेष राशि
    6.55 करोड़ रुपए
    कुल खिलाड़ी
    18
    ------------
    मुंबई इंडियंसः
    कुल खर्च राशि
    9.60 करोड़ रुपए
    कुल शेष राशि
    8.15 करोड़ रुपए
    कुल खिलाड़ी
    19
    -----------
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
    कुल खर्च राशि
    11.50 करोड़ रुपए
    कुल शेष राशि
    11.75 करोड़ रुपए
    कुल खिलाड़ी 20
    ----------
    सनराइज हैदराबाद
    कुल खर्च राशि
    30.40 करोड़ रुपए
    कुल शेष राशि
    3.60 करोड़ रुपए
    कुल खिलाड़ी
    23



  • Dec 19, 2023 18:28 IST
    मानव सुथार की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज मानव सुथार की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई है. उनको जीटी ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 18:25 IST
    रसिक डार सलाम को डीसी ने 20 लाख रुपए में खरीदा

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज रसिक डार सलाम को डीसी ने 20 लाख रुपए में खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 18:23 IST
    कार्तिक त्यागी की नीलामी 60 लाख रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज कार्तिक त्यागी की नीलामी 60 लाख रुपए में हुई है. उनको जीटी ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 18:21 IST
    आकाश महाराज सिंह को एसआरएच ने खरीदा

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज आकाश महाराज सिंह को एसआरएच ने खरीद लिया है. आकाश की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 18:19 IST
    सुशांत मिश्रा की नीलामी 2.20 करोड़ रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज सुशांत मिश्रा की नीलामी 2.20 करोड़ रुपए में हुई है. उनको जीटी ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 18:15 IST
    यश दयाल की नीलामी 5 करोड़ रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज यश दयाल की नीलामी 5 करोड़ रुपए में हुई है. दयाल को आरसीबी ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 18:12 IST
    कुमार कुशाग्र को डीसी ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा

    IPL 2024 auction live: भारतीय खिलाड़ी कुमार कुशाग्र को डीसी ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा है.  आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 18:10 IST
    टॉम कोहलर कैडमोर की नीलामी 40 लाख रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम कोहलर कैडमोर की नीलामी 40 लाख रुपए में हुई है. टॉम को आरआर ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 18:08 IST
    डीसी ने केकेआर को 20 लाख रुपए में खरीदा

    IPL 2024 auction live: रिकी भुई एक भारतीय युवा क्रिकेट खिलाड़ी हैं. ये एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज और वैकल्पिक लेग स्पिनर है. रिकी को डीसी ने 20 लाख रुपए में खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 17:54 IST
    रमनदीप सिंह को केकेआर ने 20 लाख रुपए में खरीदा

    IPL 2024 auction live: भारतीय प्लेयर और ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को केकेआर ने 20 लाख रुपए में  खरीदा है.  आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 17:47 IST
    ऑलराउंडर शाहरुख खान 7.20 करोड़ रुपए में बिके

    IPL 2024 auction live: भारतीय प्लेयर और ऑलराउंडर शाहरुख खान 7.20 करोड़ रुपए में बिके हैं. उनको जीटी ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 17:36 IST
    अर्शिन कुलकर्णी की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: भारतीय बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई है. उनको एलएसजी ने खरीदा है.  आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 17:34 IST
    अंगकृष रघुवंशी की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई

    IPL 2024 auction live: भारतीय बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी की नीलामी 20 लाख रुपए में हुई है. उनको केकेआर ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 17:29 IST
    समीर रिजवी को सीएसके ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा

    IPL 2024 auction live: भारतीय बल्लेबाज समीर रिजवी को सीएसके ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 17:21 IST

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज शुभम दुबे की नीलामी 5.80 करोड़ रुपए में हुई है. शुभम दुबे को आरआर ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 16:42 IST
    अब तक ये खिलाड़ी नहीं बिके 

    आदिल राशिद (इंग्लैंड)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये, अकील हुसैन (वेस्टइंडीज)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
    ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये, तबरेज शम्सी (साउथ अफ्रीका)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
    मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये, रिले रोसो (साउथ अफ्रीका)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये, करुण नायर (भारत)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये, स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- बेस प्राइस 2 करोड़
    मनीष पांडे (भारत)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये, फिल साल्ट (इंग्लैंड)- बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये
    जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये, कुसल मेंडिस (श्रीलंका)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
    लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये, जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
    वकार सलामखिल (अफगानिस्तान)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये



  • Dec 19, 2023 16:08 IST
    हर्शल पटेल 11.75 करोड़ रुपए में बिके

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज हर्शल पटेल को पंजाब ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 16:05 IST
    डेरिल मिशेल की नीलामी 14 करोड़ रुपए में छुटी

    IPL 2024 auction live: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेरिल मिशेल की नीलामी 14 करोड़ रुपए में छुटी है. उनको सीएसके ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. 



  • Dec 19, 2023 15:59 IST
    दिलशान मदुशंका 4.60 करोड़ रुपए में बिके

    IPL 2024 auction live: श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मदुशंका 4.60 करोड़ रुपए में बिके हैं. उनको मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. आपको बता दें कि पहली बार भारत से बाहर दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन चल रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है.



  • Dec 19, 2023 15:50 IST
    आईपीएल इतिहार के सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल

    IPL 2024 auction live: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. केकेआर ने मिशेल को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. 



  • Dec 19, 2023 15:44 IST
    6.40 करोड़ रुपए में बिके शिवम मावी

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज शिवम मावी को एलएसजी ने 6.40 करोड़ रुपए में खरीदा है. 



  • Dec 19, 2023 15:42 IST
    11.50 करोड़ में बिके अल्जारी जोसेफ

    IPL 2024 auction live: वेस्ट इंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा है.



  • Dec 19, 2023 15:40 IST
    गेंदबाज चेतन सकारिया केकेआर ने 50 लाख में खरीदा

    IPL 2024 auction live: भारतीय गेंदबाज चेतन सकारिया को केकेआर ने 50 लाख रुपए में खरीदा है. 



  • Dec 19, 2023 15:33 IST
    5.80  करोड़ रुपए में बिके उमेश यादव

    IPL 2024 auction live: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज उमेश यादव को गुजरात टाइटंस ने 5.80  करोड़ रुपए में खरीद लिया है. 



  • Dec 19, 2023 15:12 IST
    फिलिप साल्ट की नहीं लगी बोली

    IPL 2024 auction live: इंग्लैंड के विकेट कीपर-बैट्समैन फिलिप साल्ट पर किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया और वह बिना बिके रह गए. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.



  • Dec 19, 2023 15:09 IST
    हर्षल पटेल पर पंजाब ने खर्च किए पौने बारह करोड़

    IPL 2024 auction: आईपीएल 2024 के लिए 333 खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. पंजाब ने हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ में बोली लगाकर खरीद लिया. जबकि क्रिस वॉकर को उनके ब्रेस प्राइस 2 करोड़ से दो गुनी कीमत से अधिक यानी 4.20 करोड़ में खरीदा.



  • Dec 19, 2023 15:02 IST
    पैट कमिंस के बाद डेरिल मिचेल पर लगी सबसे बड़ी बोली

    IPL 2024 auction live: दुबई में चल रही आईपीएल 2024 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर रही है. पैट कमिंस के बाद डेरिल मिचेल इस बार के ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी रहे हैं. डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था.



  • Dec 19, 2023 14:16 IST
    पैट कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

    IPL Auction 2024: पैट कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें 20.50 करोड़ में सन राइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.



  • Dec 19, 2023 14:11 IST
    चार करोड़ में बिके शार्दुल ठाकुर

    IPL 2024 auction: भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने चार करोड़ में खरीद लिया. ठाकुर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.



  • Dec 19, 2023 13:58 IST
    1.50 करोड़ में बिके वानिंदु हसरंगा

    IPL Auction 2024 update: 1.50 करोड़ के बेस प्राइस वाले वानिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस में खरीद कर टीम में शामिल कर लिया. बता दें कि पहली बार आईपीएल का ऑक्शन भारत के बाहर दुबई में हो रहा है.



  • Dec 19, 2023 13:44 IST
    स्टीव स्मिथ और मनीष पांडेय की नहीं लगी बोली

    IPL 2024 auction live: आईपीएल 2024 की नीलामी जारी है अब तक सात खिलाड़ों पर बोली लग चुकी है लेकिन सिर्फ तीन खिलाड़ी ही बिके हैं. बल्लेबाज मनीष पांडेय को 50 लाख के बेस प्राइस में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. वहीं ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी दो करोड़ के बेस प्राइस में कोई खरीदार नहीं मिला. वहीं भारतीय बल्लेबाज करूण नैयर पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. उनका बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये था.



  • Dec 19, 2023 13:37 IST
    6.80 करोड़ में हैदराबाद के हुए ट्रेविस हेड

    IPL Auction 2024: ट्रेविस हेड को सन राइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीद लिया. ट्रेविस हेड का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.



  • Dec 19, 2023 13:33 IST
    रिली रोसो पर नहीं जताया किसी ने भरोसा

    IPL 2024 auction live: आईपीएल ऑक्शन 2024 की नीलामी दुबई में चल रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रिली रोसो पर किसी ने भरोसा नहीं जताया और वह बिना बिके रह गए. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.



  • Dec 19, 2023 13:30 IST
    4 करोड़ में बिके हैरी ब्रूक

    IPL Auction 2024: दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन चल रहा है. पहले खिलाड़ी की नीलामी 7.40 करोड़ में हुई. रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. वहीं हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया. हैरी ब्रूक का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.



  • Dec 19, 2023 13:24 IST
    राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ में रोवमैन पॉवेल को खरीदा

    IPL 2024 auction live: रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने 7 करोड़ 40 लाख में खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. रोवमैन पॉवेल इस बार आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले पहले खिलाड़ी हैं.



  • Dec 19, 2023 13:11 IST
    ये हैं 40 लाख के बेस प्राइस वाले चार खिलाड़ी

    IPL Auction 2024 update: आईपीएल ऑक्शन 2024 की दुबई में शुरूआत हो चुकी है. इस चार खिलाड़ियों का नाम 40 लाख के बेस प्राइस की सूची में है. इन खिलाड़ियों के नाम हैं- शाहरुख खान (ऑलराउंडर, भारत), जलाल सक्सेना (ऑलराउंडर, भारत), बेनी हॉवेल (ऑलराउंडर, विदेशी), टॉम कोहलर कैडमोर (विकेट कीपर, विदेशी)



  • Dec 19, 2023 13:02 IST
    जय शाह और राजीव शुक्ला भी IPL नीलामी के वेन्यू पहुंचे

    IPL 2024 auction: बीसीसीआई के सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला भी ऑक्शन में शामिल होने के लिए वेन्यू पर पहुंच चुके हैं.



  • Dec 19, 2023 12:59 IST
    55 खिलाड़ियों का नाम 50 लाख के बेस प्राइस की सूची में शामिल

    IPL 2024 auction live: आईपीएल 2024 ऑक्शन शुरू होने जा रहा है. 333 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इनमें 55 खिलाड़ियों का नाम 50 लाख के बेस प्राइस वाली लिस्ट में शामिल किया गया है.



  • Dec 19, 2023 12:55 IST
    आईपीएल नीलामी की मल्लिका सागर को मिली है जिम्मेदारी

    IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में पहली बार ऐसा हो रहा है कि नीलामी करने के लिए किसी महिला का चयन किया गया है. इस बार के ऑक्शन में मल्लिका सागर नीलामी करती दिखेंगे. 

    जानें कौन हैं मल्लिका सागर:  IPL 2024 Auction : कौन हैं मल्लिका सागर? जो आज ऑक्शन में रचने वाली हैं इतिहास



  • Dec 19, 2023 12:52 IST
    आईपीएल ऑक्शन के लिए पहुंचे ऋषभ पंत

    IPL 2024 auction live: पिछले साल 30 दिसंबर को सड़क हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत अब रिकवरी कर चुके हैं. पंत ऑक्शन में शामिल होने के लिए दुबई पहुंच गए हैं. इस बार वह आईपीएल में खेलते नहीं दिखेंगे लेकिन ऑक्शन में अहम रोल निभाते दिखेंगे. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत नीलामी वाली टेबल पर टीम की ओर से बैठे दिखेंगे और खिलाड़ियों पर दाव लगाएंगे. 



  • Dec 19, 2023 12:39 IST
    75 लाख के बेस प्राइस में 10 खिलाड़ियों का नाम शामिल

    IPL Auction 2024 update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में इस बार 75 लाख के बेस प्राइस में कुल 10 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है. 75 लाख के बेस प्राइस में भी सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है.



indian-premier-league-2024 ipl-2024-retained-players-list ipl-auction-2024 ipl-auction-2024-players-list-name indian-premier-league-auction-2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment