IPL Auction 2024: दुबई में आईपीएल ऑक्सन की मंडी सज चुकी है. करीब 1 बजे खिलाड़ियों की निलामी होगी. ऐसे में सबकी निंगाहे विस्फोटक विकेट कीपर ऋषभ पंत की और टिकी थी.क्योंकि पिछले 6 माह से ऋषभ पंत पैर की चोट के चलते बेड रेस्ट पर हैं. क्रिकेट प्रेमी कयास लगा रहे थे कि शायद आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत खेल पाए. लेकिन ऋषभ ने खुद साफ कर दिया है कि वह खेलने के लिए बिल्कुल फिट हैं. साथ ही दुबई में होने वाले ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं. उन्होने मीडिया से खुद बताया कि उन्होने 100 प्रतिशत रिकवरी कर ली है.
सौरभ गांगूली के साथ आएंगे नजर
विस्फोटक विकेट कीपर आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए मैदान में प्रर्दशन करते हुए दिखेंगे. जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के दौरान भी DC के हेड कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली के साथ दुबई में नजर आएंगे. ये ऑक्शन 1 बजे शुरू हो जाएगा. निलामी की लिए टेबल सज चुकी है. इस ऑक्शन में एक खास बात ये भी है कि पहली बार महिला किसी ऑक्शन की आयोजक है.
क्या बोले पंत
आईपीएल 2024 के इस ऑक्शन के पहले ऋषभ ने अपने फिटनेस को लेकर एक वीडियो जारी किया. ये वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है. पंत ने कहा, ‘पहले के कुछ माह की तुलना में अब मैं काफी बेहतर स्थिति में हूं.मैं अभी भी 100 फीसदी रिकवरी की ओर हूं लेकिन उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में इस तक पहुंच जाऊंगा’. साथ ही दुबई ऑक्सन के बारे में उन्होने कहा कि ‘कभी-कभी आपको लोगों को यह बताना होता है कि आप किस तरह का प्लेयर चाहते हैं. मेरी राय में अगर मैं ऐसा करने में सक्षम हूं तो बाकी की चीजें स्पष्ट हैं क्योंकि खेलने (प्लेइंग स्टाइल) का अपना एक खास रोल होता है,,.
2022 में हो गए थे घायल
आपको बता दें कि पिछले वर्ष के अंत में कार दुर्घटना के चलते पंत बुरी तरह घायल हो गए थे. तभी से वे सक्रिय क्रिकेट से बाहर थे. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के रूप में मीरपुर में खेला था.एक्सीडेंट के दौरान के अपने कठिन वक्त में प्यार दर्शाने के लिए उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
HIGHLIGHTS
- 1 बजे सजेगी खिलाड़ियों की टेबल,ऋषभ पंत भी होंगे मौजूद
- निलामी की टेबल पर सौरभ गांगूली के साथ आएंगे नजर
- ऋषभ पंत ने अपनी फिटनेस को लेकर मीडिया को दी जानकारी
Source : News Nation Bureau