Advertisment

IPL 2023: इस सीजन में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज, पिछले रिकॉर्ड को भी जानें

पिछले सीजन तक यानी 2022 आईपीएल तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में प्रवीण कुमार शीर्ष पर विराजमान हैं, उन्होंने 14 मेडन ओवर फेंके हैं. इस सीजन में भी ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर में विपक्षी टीम को एक भी रन न देकर खेल का रुख पलट दिया.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
IPL

आईपीएल फॉमेर्ट में दर्ज हैं कई शानदार रिकॉर्ड भी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

Indian Premier League में प्रतिष्ठित पर्पल कैप (Purple Cap) उस गेंदबाज को दी जाती है, जो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेता है. इसे 2008 में आईपीएल (IPL) की शुरुआत के साथ पेश किया गया था और पाकिस्तान के सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) को सबसे पहली बार पर्पल कैप दी गई थी. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने के लिए 11 मैचों में 22 विकेट लिए थे. राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पिछले सीजन 2022 में 17 मैचों में 27 विकेट की मदद से पर्पल कैप हासिल की थी. आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और ड्वेन ब्रावो ने दो बार पर्पल कैप जीती हैं. ब्रावो ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए पहली बार पर्पल कैप हासिल की थी, क्योंकि उन्होंने उस सीजन में 18 मैचों में 32 विकेट लिए थे. 2015 में ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए एक बार फिर से 17 मैचों में 26 विकेट की मदद से कैप हासिल की. ब्रावो (Dwayne Bravo) के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वह 161 मैचों में 183 विकेट लेने के साथ सबसे ऊपर की पायदान पर विराजमान हैं. भुवनेश्वर कुमार ने पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 23 विकेट लेकर पपर्ल कैप पर कब्जा किया था. भुवनेश्वर ने अगले ही साल यानी 2017 में भी 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने पास ही रखी थी.

मेडन ओवर फेंकना भी किसी शानदार प्रदर्शन से कम नहीं
आईपीएल के संस्करणों में पर्पल कैप लेना जाहिर है बड़ी उपलब्धि है. हालांकि क्रिकेट के इस बेहद तेज रफ्तार वाले फॉर्मेट में मेडन ओवर फेंकना भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है. जहां एक-एक ओवर में दनादन रन बनते हों, वहां मेडन ओवर फेंकना दुर्लभ ही करार दिया जाता है. पिछले सीजन तक यानी 2022 आईपीएल तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में प्रवीण कुमार शीर्ष पर विराजमान हैं, उन्होंने 14 मेडन ओवर फेंके हैं. उनके बाद भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है, जिन्होंने 11 मेडन ओवर फेंके. फिर 10 मेडन ओवर के साथ इरफान पठान तीसरे स्थान पर आते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर में विपक्षी टीम को एक भी रन न देकर खेल का रुख पलट दिया और दूसरी टीम को गलतियां करने को बेताब कर दिया. आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले गेंदबाजों पर.

publive-image

ट्रेंट बोल्ट (राजस्थान रॉयल्स)
ट्रेंट बोल्ट की स्विंग से बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल हो जाता है. छह मैचों में उन्होंने तीन मेडन ओवर फेंके हैं. उन्होंने 7.95 की इकॉनमी और 21.22 के औसत के साथ नौ विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल 3/29 है.

publive-image

मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)
भारतीय तेज गेंदबाज ने सीजन में छह मैच खेलते हुए दो मेडन ओवर फेंके हैं. उनकी झोली में 8.04 की इकॉनमी और 18.50 की औसत से दस विकेट हैं. शमी का सीजन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 3/25 है.

 

publive-image
डेविड विली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए सिर्फ तीन मैच खेले हैं और एक मेडन ओवर फेंका है. उनकी 6.16 की अच्छी इकॉनमी है और वह 24.66 की औसत से विकेट ले रहे हैं.

publive-image

मार्क वुड (लखनऊ सुपर जायंट्स)
एलएसजी के प्रमुख गेंदबाज मार्क वुड ने चार मैचों में एक मेडन ओवर फेंका है. उन्होंने आईपीएल 2023 में 11.81 की शानदार औसत और 8.12 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं. उन्होंने सिर्फ 14 रन देकर पांच विकेट भी लिए हैं.

publive-image

मार्को जॉनसन (सनराइजर्स हैदराबाद)
मार्को जॉनसेन ने भी अपने पांच मैचों में एक मेडन के साथ सूची में जगह बनाई. उन्होंने अब तक 26.66 के औसत और 10.00 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं. उनके पास 2/16 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल इतिहास में भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो ने दो बार पर्पल कैप जीती
  • ब्रावो के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 183 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी
  • इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट ने छह मैचों में तीन मेडन ओवर फेंके

 

ipl-2023 ipl ipl-updates ipl-news-in-hindi आईपीएल rajasthan-royals indian premier league ipl updates in hindi yuzvendra chahal इंडियन प्रीमियर लीग यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 bhuvneshwar kumar Dwayne Bravo Purple Cap आईपीएल अपडेट्स Sohail Tanvir IPL Maiden Over मेडन ओवर
Advertisment
Advertisment
Advertisment