Advertisment

IPL 2025: आईपीएल में शतक लगा चुके इन 2 भारतीय बल्लेबाजों को मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदेगी!

IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में लीग में शतक लगा चुके इन 2 भारतीय बल्लेबाजों को शायद ही कोई टीम खरीदे.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ajinkya Rahane -Manish Pandey

IPL 2025 mega auction (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को नीलामी होनी है. ये मेगा नीलामी है और इसमें कई नए रिकॉर्ड बनने की संभावना है. मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड भी इस बार टूट सकता है. लेकिन इसी नीलामी में दो ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिन्हें आईपीएल में शतक लगाने के बाद भी शायद ही कोई टीम दिलचस्पी दिखाए और उन्हें खरीदे. आईए जानते हैं कौन हैं वे 2 बल्लेबाज...

अजिंक्य रहाणे 

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 2012 में पहला आईपीएल शतक लगाया था. इसके बाद दूसरा शतक उन्होंने 2019 में लगाया था. बतौर ओपनर और मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहाणे का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 2020 से उनका प्रदर्शन औसत रहा है. 2023 में जरुर सीएसके की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 मैच में 326 रन बनाए और लगा कि वे अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं लेकिन 2024 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.वे 36 साल के हो भी चुके हैं. ऐसे में उन्हें शायद ही आगामी नीलामी में कोई टीम खरीदे. 

मनीष पांडे 

मनीष पांडे भारत की तरफ से आईपीएल में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रुप में शानदार प्रदर्शन करने वाले पांडे का 2021 से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है जिस वजह से उन्हें लगातार प्लेइंग XI से बाहर रखा गया है. पिछसे सीजन भी वे सिर्फ 1 ही मैच खेल पाए थे. 35 साल के हो चुके इस खिलाड़ी के लिए इस बार ऑक्शन में खरीददार मिलना बेहद मुश्किल है.  

CSK ने किया रिलीज 

अजिंक्य रहाणे पिछले सीजन सीएसके का हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है. 2008 से आईपीएल खेल रहे रहाणे ने 185 मैच में 2 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए 4642 रन बनाए हैं. रहाणे मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स , डीसी, केकेआर और सीएसके लिए खेल चुके हैं.

KKR ने किया रिलीज

मनीष पांडे पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा थे. ये उनकी टीम के साथ दूसरी पारी थी. केकेआर को 2014 में चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले पांडे को दूसरी बार में ज्यादा मौके नहीं मिले और अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. 2008 सेआईपील खेल रहे इस खिलाड़ी ने 171 मैचों में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 3850 रन बनाए हैं. पांडे आरसीबी, केकेआर, एसआरएच, डीसी, एलएसजी और फिर केकेआर के लिए खेल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: पाकिस्तान को बड़ा झटका, ICC ने सुना दिया अपना फैसला

ये भी पढे़ं-  Ajinkya Rahane: ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजी के फ्लॉप होते ही अजिंक्य रहाणे के लिए आई बड़ी खबर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, बल्ले से खेली तूफानी पारी

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league Ajinkya Rahane IPL 2025 mega auction Manish Pandey
Advertisment
Advertisment
Advertisment