IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, इस बीच IPL अध्यक्ष अरुण धूमल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 2024 के बाद आईपीएल का मेगा ऑक्शन होगा. ऐसे में आईपीएल 2025 में यकीनन टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
IPL 2025 से पहले होगा मेगा ऑक्शन
आईपीएल 2008 से शुरू हुआ है और हर 3 साल बाद एक मेगा ऑक्शन आयोजित होता है. इसमें सभी टीमों को 3-4 प्लेयर्स को रिटेन करना होता है और फिर पूरी टीम ऑक्शन से ही तैयार करनी होती है. ऐसे में अक्सर देखा जाता है कि टीमें बदलती हैं. किसी का अहम प्लेयर दूसरी टीम में पहुंच जाता है. अब आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, “ये तो तय है कि मेगा ऑक्शन होगा, जहां आपको तीन-चार खिलाड़ी चुनने होंगे और फिर आपके पास एक नई टीम होगी. ये मेगा ऑक्शन आईपीएल को और भी दिलचस्प बनाता है और यह फॉर्मेट जारी रहेगा. उम्मीद है, मेगा ऑक्शन उतना ही बड़ा और अच्छा होगा जितना पहले होता रहा है. हमें भारत और अन्य देशों से बहुत सारा टैलेंट देखने को मिला है. अफगानिस्तान जैसी टीमों को भी काफी फायदा हुआ है, जो अपनी प्रतिभा दिखा सकीं.”
हो चुके हैं 4 मेगा ऑक्शन
2008 से लेकर अब तक कुल 4 बार मेगा ऑक्शन हो चुके हैं. IPL 2008, IPL 2011, IPL 2014, IPL 2018 और IPL 2022...अब आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन के होने की उम्मीद है. ऐसे में बताते चलें, IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. पहला मैच पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. फिलहाल बीसीसीआई ने अपकमिंग सीजन के शुरुआती 17 दिनों का शेड्यूल ही जारी किया है, जिसके अंतर्गत 4 डबल हेडर के साथ कुल 21 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही बोर्ड आगे के मैचों की तारीखों का ऐलान करेगा.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : CSK को लगा एक और झटका, कॉनवे के बाद स्टार क्रिकेटर हुआ चोटिल
Source : Sports Desk