IPL Latest News: अगर आपसे पूछा जाए कि किस आईपीएल टीम के मालिकों में खूबसूरत अदाकाराएं भी शुमार हैं तो प्रीति जिंटा और जूही चावला का नाम तुरंत जुबां पर आ जाएगा. प्रीति जिंटा जहां पंजाब किंग्स की मालिकन हैं, वहीं जूही चावला केकेआर की. दोनों आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों में इन अदाकाराओं का हिस्सा है या कह सकते हैं कि यह सहमालकिन हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी भी राजस्थान रॉयल्स की मालकिन रही हैं. हालांकि अब टीम में उनके शेयर नहीं रहे हैं. वहीं, एक और हुस्न की मल्लिका है, जो आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम की मालकिन हो सकती थीं लेकिन बनते-बनते रह गईं. ये हैं दीपिका पादुकोण.
इसे भी पढ़ेंः कोहली और मैक्सवेल को एक ओवर में आउट करने वाले गेंदबाज ने किया ऐसा ट्वीट, सभी चकित
बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला, ये जवानी है दीवानी जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी में दम दिखा चुकीं दीपिका पादुकोण का आईपीएल से जबर्दस्त कनेक्शऩ रहा है लेकिन वह कभी भी टीम की मालकिन नहीं रहीं. दरअसल, दीपिका का सबसे बड़ा कनेक्शन रहा है रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से. आपको बता दें कि आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम आईपीएल की शुरुआत में यानी साल 2008 में किंगफिशर कंपनी का मालिक विजय माल्या ने खरीदी थी. हालांकि कुछ साल पहले विवादों को बाद वह आईपीएल टीम के मालिक नहीं रहे लेकिन उनके मालिक रहते समय विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या एक्टिवली आईपीएल के कामों को संभालते थे. इस समय एक ऐसा भी दौर था कि सिद्धार्थ माल्या और दीपिका पादुकोण के अफेयर के जबर्दस्त चर्चे थे.
दरअसल, दीपिका पादुकोण किंगफिशर के लिए कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं. मीडिया सूत्रों का दावा है कि यहीं से सिद्धार्थ माल्या और दीपिका पादुकोण के बीच कनेक्शन शुरू हुआ और प्यार में बदल गया. एक आईपीएल मैच के दौरान दोनों ने सरेआम किस भी किया था. हालांकि बाद में दोनों में ब्रेकअप हो गया. बेशक आज रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी हो गई हो लेकिन अगर सिद्धार्थ माल्या और दीपिका में ब्रेकअप नहीं हुआ होता तो आज इन दोनों की जोड़ी संभवतः सात फेरे ले चुकी होती. ऐसे में जब तक विजय माल्या आरसीबी के मालिक थे तब तक आरसीबी की मालकिनों में दीपिका का भी नाम होता.
वैसे दीपिका के आईपीएल से और भी कनेक्शन हैं. मीडिया सूत्रों के अनुसार दीपिका का एक समय युवराज सिंह और बाद में महेंद्र सिंह धोनी से भी अफेयर रह चुका है. महेंद्र सिंह धोनी जहां आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं, वहीं युवराज सिंह भी पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके हैं. हालांकि तब टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था.