दिल्ली डेयरडेविल्स ने शनिवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 160 के पास भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा की अंत में खेली गई नाबाद 46 रनों की पारी ने दिल्ली को इस चुनौती पूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।
दिल्ली के लिए एक बार फिर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पंत ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा चार छक्के लगाए।
अभिषेक ने 19 गेंदे खेली जिन पर तीन पर चौके और चार पर छक्के लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 रन बनाए।
बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। मोइन अली और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली।
LIVE SCORE UPDATES:
# डिविलियर्स ने 6 छक्कों की मदद से बनाए 72 रन
# आरसीबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से हराया, छक्का मारकर डिविलियर्स ने दिलाई जीत
# 18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 172/5
# आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा, सरफराज खान आउट हुए, जीत के लिए 12 गेंदों में 10 रनों की जरूरत
# सरफराज खान बल्लेबाजी के लिए आए, 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 158/4
# आरसीबी का चौथा विकेट गिरा, ट्रेंट बोल्ट ने मनदीप सिंह को किया बोल्ड
# अमित मिश्रा की किफायती गेंदबाजी, 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 153/3
# 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 147/3
# बैंगलोर को 36 गेंदों में चाहिए 43 रन, 7 विकेट शेष, जूनियर डाला एक बार फिर गेंदबाजी के लिए आए
# मनदीप सिंह बल्लेबाजी के लिए आए, 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 139/3
# आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा, कोहली 70 रन बनाकर आउट
# कोहली और डिविलियर्स के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई
A 💯 run partnership between the duo.
They are at it here at Kotla.#DDvRCB pic.twitter.com/ODvHw1M2PA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018
# डिविलियर्स का भी अर्द्धशतक, छक्का लगाकर पूरा हुआ 50, 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 132/2
# 12 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 113/2, आरसीबी के लिए जीत आसान होती हुई
# आरसीबी के 100 रन पूरे, 11 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 103/2
# बैंगलोर को 60 गेंदों में चाहिए 87 रन, 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 95/2
# विराट कोहली का अर्द्धशतक पूरा, नौ ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 85/2
And, here comes the FIFTY for #RCB Skipper @imVkohli #DDvRCB pic.twitter.com/AalBArjUGG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018
# कोहली और डिविलियर्स ने संभाला मोर्चा, आठ ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 76/2
# सात ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 66/2
# विराट कोहली की एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी, अर्द्धशतक के करीब, छह ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 58/2
# पांच ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 45/2
# चार ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 35/2, हर्षल पटेल गेंदबाजी के लिए आए
# जूनियर डाला गेंदबाजी के लिए आए, महंगा ओवर साबित हुआ, कोहली ने लगाए तेज रन
# नेपाल से पहले खिलाड़ी संदीप लामिचाने ने आईपीएल में लिया पहला विकेट
Historic moment!
The first player from Nepal @IamSandeep25 gets his first wicket in the #VIVOIPL. pic.twitter.com/4lnflAtS3d
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018
# आरसीबी को दूसरा झटका, पार्थिव पटेल भी आउट हुए, तीन ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 18/2
# दो ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 13/1
# आरसीबी को पहला झटका, मोईल अली आउट हुए, ट्रेंट बोल्ट ने लिया विकेट
# एक ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 6/0
# आरसीबी की पारी शुरू, पार्थिव पटेल और मोईल अली बल्लेबाजी के लिए आए
# दिल्ली डेयरडेविल्स ने आरसीबी को दिया 182 रनों का लक्ष्य, 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 181/4
# अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी, 19 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 168/4
Playing a sweet cameo here is teenager Abhishek Sharma on his debut in the #VIVOIPL
#DDvRCB pic.twitter.com/ouxUUJKaS2— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018
# दिल्ली की पारी में दो ओवर बाकीं, 18 ओवर के बाद स्कोर- 161/4
# 17 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 147/4
# टिम साउदी के गेंद पर अभिषेक शर्मा ने लगाया लगातार दो छक्का और एक चौका, ओवर में आए कुल 22 रन
# अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए, 16 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 125/4
# दिल्ली डेयरडेविल्स को चौथा झटका, श्रेयस अय्यर भी आउट, मोहम्मद सिराज ने लिया विकेट
# उमेश यादव एक बार फिर गेंदबाजी के लिए आए, 15 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 120/3
# 14 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 113/3
# 13 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 109/3
# दिल्ली डेयरडेविल्स को तीसरा झटका, शानदार पारी खेलकर ऋषभ पंत आउट, मोईन अली ने लिया विकेट
# 12 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 101/2
# ऋषभ पंत ने लगाया शानदार अर्द्धशतक, दिल्ली के सौ रन भी पूरे हुए
.@RishabPant777 is at it again. Yet another whirlwind innings in progress. 56* at the moment #VIVOIPL #DDvRCB pic.twitter.com/G7TbZk6hDY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018
# ऋषभ पंत अर्द्धशतक की ओर बढ़ते हुए, 11 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 87/2
# 10 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 78/2
# आठ ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 62/2
# श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत पारी को संभालने की कोशिश में, सात ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 48/2
# पांच ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 39/2
# चार ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 28/2
# ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए, तीन ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 21/2
# दिल्ली डेयरडेविल्स को दूसरा झटका, जेसन रॉय भी चहल की गेंद पर हुए बोल्ड
# श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए, दो ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 15/1
# एक ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 4/1
# दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट, चहल ने किया बोल्ड
# पृथ्वी शॉ और जेसन रॉय बल्लेबाजी के लिए आए, युजवेंद्र चहल गेंदबाजी छोड़ पर सामने
# आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
टीमें (प्लेइंग XI) :
दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, विजय शंकर, हर्षल पटेल, अभिषेक शर्मा, अमित मिश्रा, संदीप लामिचाने, जूनियर डाला, ट्रेंट बोल्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), ए बी डिविलियर्स, सरफराज खान, पार्थिव पटेल, मनदीप सिंह, मोईन अली, कोलिन डी ग्रांडहोमे, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
और पढ़ें: IPL 2018: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया, बटलर की शानदार पारी
Source : News Nation Bureau