Advertisment

IPL Media Rights Auction: टीवी और डिजिटल राइट्स 44,075 करोड़ में बिके, IPL के दो अलग-अलग होंगे ब्रॉडकास्टर

नीलामी में टीवी राइट्स प्रति गेम 57.50 करोड़ रुपये से अधिक के कुल 23,500 करोड़ रुपये में बेचे गए, जबकि डिजिटल अधिकार 48 करोड़ रुपये प्रति गेम से कुल 19,600 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे गए.

author-image
Vijay Shankar
New Update
IPL Media Rights Auction

IPL Media Rights Auction ( Photo Credit : File)

Advertisment

IPL Media Rights Auction 2022: ई-नीलामी (E-auction) में टीवी और डिजिटल राइट्स (TV and Digital Rights) 44,075 करोड़ रुपये में बिक गए हैं. ऐसे में IPL के दो अलग-अलग ब्रॉडकास्टर (Broadcaster) होंगे. ई-नीलामी में सूत्रों के अनुसार,  2023-2027 चक्र के लिए आईपीएल मीडिया अधिकार (IPL Media Rights) मूल्य 410 मैचों के लिए 44,075 करोड़ रुपये में बेचा गया है. टीवी का पैकेज ए 23,575 करोड़ रुपये यानि 57.5 करोड़ रुपये प्रति मैच और भारत के लिए डिजिटल राइट्स (Digital Rights) का पैकेज बी 20,500 करोड़ रुपये यानी 50 करोड़ रुपये प्रति मैच में बेचा गया है. वहीं दूसरे दिन की नीलामी खत्म हो गई है.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup: ये खिलाड़ी टीम इंडिया की लगाएंगे नैया पार, इस दिग्गज ने लगाई मुहर

नीलामी में टीवी राइट्स प्रति गेम 57.50 करोड़ रुपये से अधिक के कुल 23,500 करोड़ रुपये में बेचे गए, जबकि डिजिटल अधिकार 48 करोड़ रुपये प्रति गेम से कुल 19,600 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे गए. टीवी अधिकार पैकेज ए में शामिल किए गए हैं जबकि डिजिटल अधिकार पैकेज बी में शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही दोनों प्रसारक टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पांच साल के लिए लीग का प्रसारण कर सकते हैं, जो 2023 से 2027 तक टूर्नामेंट के 16 वें संस्करण के साथ शुरू होगा. ये चार विशिष्ट पैकेज हैं - ए, बी, सी और डी - जिसमें ई-नीलामी आयोजित की गई है. इसके तहत 2023 से 2027 तक पांच साल की अवधि के लिए प्रति सीजन 74 गेम या फिर पिछले दो वर्षों में मैचों की संख्या को 94 तक बढ़ाने का प्रावधान होगा. फिलहाल पैकेज सी के लिए बोली मंगलवार को भी जारी रहेगी. यह कार्रवाई मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी. 

ipl-2023 ipl उप-चुनाव-2022 आईपीएल indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग Reliance रिलायंस IPL Media Rights SONY IPL TV Rights ipl digital rights IPL Media Rights Auction IPL Media Rights E-Auction Zee  Viacom-18 अमेज़न
Advertisment
Advertisment