IPL Media Rights: आईपीएल के मीडिया राइट्स बिक तो गए हैं लेकिन दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) पर भी खतरा पैदा हो गया है. ये खतरा आईपीएल की वजह से ही पैदा हुआ है. दरअसल, एनएफएल साल 1920 में शुरू हुई थी. इसमें फिलहाल 32 टीमें भाग लेती हैं. यह अमेरिका में होती है और इस समय दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग है. इसके एक मैच की कीमत 133 करोड़ रुपये के लगभग है.
इसे भी पढ़ें: क्या विराट कोहली नहीं बल्कि रूट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड
वहीं, बात करें आईपीएल की तो यह साल 2008 में शुरू हुई थी. इसमें शुरू में आठ टीमें खेलती थीं, जो इस साल बढ़कर 10 हो गई हैं. जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो सोनी पिक्चर्स ने 8200 करोड़ रुपये में दस साल के लिए अधिकार खरीदे थे. इस तरह एक मैच की कीमत तब 13.6 करोड़ रुपये थी. उस समय भारतीय उपमहाद्वीप के हिसाब से ये कीमत ही लोगों को बहुत बड़ी लगती थी लेकिन दुनियाभर की तमाम स्पोर्ट्स लीग की तुलना में यह कीमत काफी कम थी. धीरे-धीरे आईपीएल की कीमत बढ़ती गई. साल 2017 में जब इसके मीडिया राइट्स बेचे गए तो डिज्नी-स्टार ने 16,347 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए अधिकार खरीदे यानी एक मैच की कीमत बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गई.
अब 48390 करोड़ रुपये में मीडिया अधिकार पांच साल के लिए बिके हैं यानी एक मैच की कीमत करीब 118 करोड़ रुपये हो गई है. इसी के साथ एनएफएल पर खतरा पैदा हो गया है कि वह कब तक दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग रहेगी. अब आईपीएल के एक मैच की कीमत एनएफएल से सिर्फ 15 करोड़ रुपये प्रति मैच कम है. संभावना जताई जा रही है कि अगली बार बोली में आईपीएल, एनएफएल को पछाड़कर सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग बन सकती है. लंबे समय से दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग रहने वाली एनएफएल पर खतरा मंडरा रहा है, हालांकि आगे क्या होता है यह समय बताएगा.