Advertisment

IPL 2022:पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रिटेन-रिलीज

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. आईपीएल 2022 के लिए रिटेन हुए या रिलीज. आइये जानते हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL Mega Auction 2022

IPL Mega Auction 2022 ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन की तारीख का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए नई टीम तैयार करेंगी. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. आईपीएल 2022 के लिए रिटेन हुए या रिलीज. आइये जानते हैं.  

1 रितुराज गायकवाड़: आईपीएल 2021 में रितुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप जीती है. गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में  16 मैचों की 16 पारियों में 635 रन बनाए थे. आईपीएल 2021 में गायकवाड़ के बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक  देखने को मिला. यही वजह है कि सीएकसे ने आईपीएल 2022 के लिए रितुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. 

2 फॉफ डुप्लेसिस: आईपीएल 2021 में फॉफ डुप्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे. डुप्लेसिस  ने 16 मैचों की 16 पारियों में 633 रन बनाए थे. इस दौरान डुप्लेसिस के बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिला.  सीएसके ने आईपीएल 2022 के लिए डुप्लेसिस के रिलीज कर दिया है. उम्मीद है कि मेगा ऑक्शन में डुप्लेसिस को  खरीदने के लिए टीमें एक दूसरे से भिड़ती दिखाई देंगी. 

3 केएल राहुल: आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल तीसरे नंबर पर थे. केएल राहुल के  बल्ले से आईपीएल 2021 में 626 रन निकले थे. केएल राहुल और पंजाब किंग्स मैनेजमेंट के बीच मनमुटाव की बातें  सामने आईं. अंत पंजाब किंग्स केएल राहुल को रिलीज कर दी. अब लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को मेगा ऑक्शन से  पहले ही 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. 

4 शिखर धवन: आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन चौथे नंबर थे. शिखर धवन ने  आईपीएल 2021 में 16 मैचों की 16 पारियों में 587 रन बनाए थे. इस दौरान शिखर धवन के बल्ले से 3 अर्धशतक भी  देखने को मिला था. इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन को रिलीज कर दिया. धवन पर भी मेगा ऑक्शन में  बड़ी बोली लग सकती है. 

यह भी पढ़ेें: IPL 2022:प्रीति जिंटा के पर्स में बचे हैं सबसे ज्यादा पैसे,लगाएंगी दांव

5 ग्लेन मैक्सवेल: आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पाचवें नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल थे. मैक्सवेल  में आईपीएल 2021 में 15 मैचों की 14 पारियों में 513 रन बनाए थे. आईपीएल 2021 में मैक्सवेल ने भी 6  अर्धशकत जड़े थे. यही वजह है कि आरसीबी ने मैक्सवेल को आईपीएल 2022 के लिए भी रिटेन किया है.  

ipl-2022 shikhar-dhawan kl-rahul Glenn Maxwell faf du plessis Ruturaj Gaikwad
Advertisment
Advertisment