IPL Mega Auction 2022: इन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाईं टीमें, कहीं पछताना ना पड़ जाए!

आईपीएल 2022 सभी आठ टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दिया है. टीमों ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जो आईपीएल 2021 में अपनी टीम के लिए अच्छा खेले हैं. अब रिलीज होने के बाद कहीं ये खिलाड़ी उन्हीं टीमों पर भारी न पड़ जाए.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL 2022 Auction

IPL 2022 Auction ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमें रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी हैं. जिसके बाद ये साफ हो गया है कि किस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में जाना है. सभी पुरानी आठ टीमों ने उन खिलाड़ियों को भी रिलीज किया है, जिन खिलाड़ियों के रिलीज होने की उम्मीद भी नहीं थी. दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने फॉफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है. आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल और हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया है. अपनी पुरानी टीमों से रिलीज होने के बाद कहीं ये खिलाड़ी उन्हीं टीमों पर भारी न पड़ जाए. क्योंकि आईपीएल 2021 में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसको देखकर यही लग रहा है कि ये खिलाड़ी कहीं अपनी पुरानी टीम पर ही भारी ना पड़ जाए.   

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Retention: केएल राहुल के रिलीज होते ही प्रीति जिंटा इस खिलाड़ी पर हुईं मेहरबान

दिल्ली कैपिटल्स: आईपीएल 2021 में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने आईपीएल 2021 के 16 मैचों में 587रन बनाए थे. धवन के रिलीज होने के बाद कई टीमों की निगाहें धवन पर टिकी हुईं हैं. धवन किसी दूसरी टीम में जाते हैं तो दिल्ली के लिए खतरा बन सकते हैं.   

मुंबई इंडियंस: आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने रोहित शर्मा के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. उन्होंने पिछले सीजन के 11 मैचों में 297 रन बनाए थे. डी कॉक के रिलीज होने के बाद कई टीमों की निगाहें उनपर टिकी हुई होंगी. इसके साथ ही दो नई टीमों की भी निगाहें डी कॉक पर होंगी. कहीं ऐसा ना हो कि डी कॉक मुंबई पर ही भारी न पड़ जाए. 

कोलकाता नाइट राइडर्स: केकेआर ने अपने तीन धाकड़ खिलाड़ियों को शुभमन गिल,राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को रिलीज कर दिया है. कहीं ऐसा ना हो कि ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल 2022 में कोलकाता पर ही भारी पड़ जाए. आईपीएल 2021 में गिल ने 17 मैचों में 478 रन, राहुल त्रिपाठी ने 17 मैचों में 397 रन और नीतीश राणा 17 मैचों में 383 बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL Retention 2022: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने इस टीम को करा दिया इतने करोड़ का नुकसान

चेन्नई सुपर किंग्स: सीएसके ने फॉफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर दिया है. दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. कहीं ऐसा ना हो जाए दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2022 में सीएसके पर ही भारी ना पड़ जाए. क्योंकि फॉफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2021 के 16 मैचों में 633 रन और ड्वेन ब्रावो ने 11 मैचों में 47 रन के साथ ही 14 विरेट झटका था. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: आरसीबी ने अपने तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिलीज किया है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 में कहीं ऐसा ना हो कि बैंगलोर पर ही भारी पड़ जाएं. क्योंकि इन खिलाड़ियों का आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन रहा है. देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021 में 14 मैचों में 411 रन, श्रीकर भरत ने 8 मैचों में 191 रन, हर्षल पटेल ने 15 मैचों में  32 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 15 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किया है. 

राजस्थान रॉयल्स: आरआर ने तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 में आरआर पर भारी ना पड़ जाए. आरआर ने शिवम दुबे,चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया है. इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में आरआर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2021 में शिवम दुबे ने 9 मैच में  230 रन बनाए, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान ने 14 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: भारत नहीं फिर से दुबई में होगा अगला आईपीएल, ओमेक्रोन बनेगा वजह? 

सनराइजर्स हैदराबाद: एसआरएच ने आईपीएल 2022 के लिए कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया है. इसमें मनीष पांडेय, जॉनी बेयरस्टो,जेसन होल्डर राशिद खान जैसे दिग्गज नाम शामिल है. कहीं ऐसा ना को जाय कि आईपीएल 2022 में ये खिलाड़ी एसआरएच पर ही भारी न पड़ जाए. 

पंजाब किंग्स: पीबीकेएस ने कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया है. इसमें केएल राहुल, क्रिस गेल, मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को दूसरी टीमें खरीदती हैं, तो कहीं ऐसा ना हो कि आईपीएल 2022 में ये सभी खिलाड़ी पीबीकेएस पर भारी ना पड़ जाए.  

shikhar-dhawan kl-rahul Rahul Tripathi faf du plessis IPL mega auction devdutt padikkal nitish rana quinton de kock shubhaman gill IPL Mega Auction 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment