Advertisment

IPL Retention List 2022: अच्छा करने के बाद भी ये खिलाड़ी हुए रिलीज

आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी ये खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम में रिटेंशन लिस्ट में जगह नहीं बनाते हुए दिख रहे हैं. इसमें कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिसको जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL Retantion 2022

IPL Retantion 2022 ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज बीसीसीआई, टीमों द्वारा सौंपी गई रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने वाली है. रिटेन लिस्ट जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि किस टीम ने किस खिलाड़ी को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. हम आपको बताने वाले हैं कि अच्छा करने के बाद भी किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिलीज कर दी है. जो अनुमानित नाम सामने आ रहे हैं, उनके बारे में हम आपको बताएंगे.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Retain List: Sunrisers Hyderabad चार से ज्यादा खिलाड़ियों को करेगी 'रिटेन'

1 चेन्नई सुपर किंग्स: आईपीएल 2021 में टीम के सलामी बल्लेबाजी फॉफ डु प्लेसिस ने 16 मैच में 633 रन बनाए इसके बाद भी रिटेंशन लिस्ट में फॉफ डु प्लेसिस का नाम शामिल होता नहीं दिख रहा है. सीएसके के सबसे विश्वनीय खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी आईपीएलव 2021 के 11 मैच में 47 रन बनाने के साथ ही 14 विकेट अपने नाम किया था. इसके बाद भी ब्रावो रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं होते दिख रहे हैं. गेंदबाजी की कमान संभालने वाले शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2021 के 16 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किय़ा है. वहीं दीपक चाहर ने 15 मैच 14 विकेट अपने नाम किया है. इसके बाद भी इन गेंदबाजों का नाम रिटेंशन लिस्ट में शामिल होता हुआ नहीं दिख रहा है. 

2  कोलकाता नाइट राइडर्स: केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2021 में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने आईपीएल 2021 के 17 मैचों में 478 रन बनाए. वहीं राहुल त्रिपाठी 17 मैच 397 रन बनाए. टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा 17 मैच 383 रन बनाए. इसके बाद भी तीनों खिलाड़ी रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए हैं. बात करें गेंदबाजी की तो लॉकी फॉर्ग्यूसन ने 8 मैच 13 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 मैच 12 विकेट अपने नाम किया है. ये खिलाड़ी भी रिटेंशन लिस्ट में शामिल होते नहीं दिख रहे हैं. 

3 दिल्ली कैपिटल्स: आईपीएल 2021 में डीसी के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 16 मैच 587 रन बनाए, शिमरोन हेटमायर ने 14 मैच 242 रन बनाए, श्रेयस अय्यर ने 8 मैच 175 रन बनाए इसके बाद भी ये खिलाड़ी रिटेंशन लिस्ट में शामिल होते नहीं दिख रहे हैं. गेंजबाजी की बात करें तो आवेश खान 16 मैच 24 विकेट, कगिसो रबाडा ने 15 मैच में 15 विकेट झटका है. इसके बाद भी ये खिलाड़ी रिटेंशन लिस्ट में जगह बनाने में नाकामियाब होते दिख रहे हैं. 

4 मुंबई इंडियंस: आईपीएल 2021 में एमआई से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव ने 14 मैच 317 रन, सलामी बल्लेबाड क्विंटन डि कॉक 11 मैच में 297 रन, मध्यक्रम में किरोन पोलार्ड 14 मैच 245 रन, ओपनर ईशान किशन 10 मैच 241 रन बनाने के बाद रिलीज होते दिख रहे हैं. गेंदबाजी में राहुल चाहर ने 11 मैच 13 विकेट, ट्रेंट बोल्ट 14 मैच 13 विकेट लेने के बाद भी रिटेंशन लिस्ट में जगह बनाने में नाकामियाब होते दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Retain List: करो़ड़ों रुपये के दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा और 'नन्हे-मुन्नों' को किया रिटेन!

5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: आईपीएल 2021 में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने 14 मैच 411 रन, मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले श्रीकर भरत ने 8 मैच में 191 रन बनाने के बाद भी आरसीबी के रिटेंशन लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. गेंजबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल ने 15 मैच 32 विकेट, युजवेंद्र चहल ने 15 मैच 18 विकेट और मोहम्मद सिराज 15 मैच 11 विकेट लेने के बाद भी टीम में रिलीज होते नहीं दिख रहे हैं.

6 राजस्थान रॉयल्स: आईपीएल 2021 में टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने 7 मैच 254 रन, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 10 मैच में 249 रन, मध्यक्रम में शिवम दुबे ने 9 मैच 230 रन बनाने के बाद भी रिटेन होते नहीं दिख रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में क्रिस मॉरिस 11 मैच 15 विकेट, चेतन सकारिया 14 मैच 14 विकेट, मुस्तफिजुर रहमान 14 मैच 14 विकेट लेने के बाद रिलीज होते दिख रहे हैं. 

7 सनराइजर्स हैदराबाद: आईपीएल 2021 में मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडेय ने 8 मैच 292 रन, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 7 मैच 248 रन, जेसन रॉय ने 5 मैच 150 रन, रिद्धिमान साहा ने 9 मैच 131 रन बनाने के बाद रिलीज होते दिख रहे हैं. गेंदबाजी की बात करें तो राशिद खान 14 मैच में 18 विकेट, जेसन होल्डर 8 मैच में 16 विकेट, भुवनेश्वर कुमार 11 मैच में 6 विकेट और खलील अहमद ने 7 मैच 5 विकेट अपने नाम किया. इसके बाद भी ये खिलाड़ी रिटेन होने में नाकामियाब होते दिख रहे हैं. 

8 पंजाब किंग्स: आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल ने 13 मैच 626 रन, ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 12 मैच में 441 रन, क्रिस गेल ने 10 मैच 139 रन बनाने के बाद भी रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं होते दिख रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 14 मैच 19 विकेट, अर्शदीप सिंह ने 12 मैच 18 विकेट,रवि बिश्नोई ने 9 मैच में 12 विकेट झटकने के बाद भी रिलीज होते दिख रहे हैं. पंजाब किंग्स इकलैती ऐसी टीम है जो किसी भी खिलाड़ी को रिटेन करती नहीं दिख रही है. 

ipl-2022 ipl-2022-mega-auction ipl-2022-mega-auction-rules mumbai-indians csk kkr srh rr IPL Retention List 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment