IPL Mega Auction 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो गई है. साल 2022 के नए सीजन से पहले ये बड़ा ऑक्शन हो रहा है, जिसमें कुल 600 खिलाड़ियों की बोली लग रही है. आज यानी शनिवार को इस मेगा ऑक्शन का पहला दिन है. कुल 10 टीमें इस मेगा ऑक्शन में हिस्सा ले रही हैं, पुरानी आठ टीमों के अलावा इस बार पहली बार गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स भी इसका हिस्सा है. किस खिलाड़ी पर पैसा बरस रहा है, अभी तक के हाल के बारे में हम आपको बताते हैं
शिखर धवन- 8.25 करोड़, पंजाब किंग्स
रविचंद्रन अश्विन- 5 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
पैट कमिंस- 7.25 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
कगिसो रबाडा- 9.25 करोड़, पंजाब
ट्रेंट बोल्ट- 8 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
मोहम्मद शमी- 6.25 करोड़, गुजरात टाइटन्स
फाफ डु प्लेसिस- 7 करोड़, RCB
क्विंटन डी कॉक- 6.75 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
डेविड वॉर्नर- 6.25 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ रखा है.
अब ये देखने वाली बात है कि कौन सा प्लेयर बोली के मामले में आगे निकल जाता है. क्योंकि इस बार कई टीमों को कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर की भी जरूरत है. रिटेन प्लेयर्स में भी देखा गया है कि कुछ टीमों ने अपने बड़े प्लेयर्स को छोड़ दिया है ताकि वो इस ऑक्शन में अपनी फिर से नई टीम बना सकें. सभी दस टीमों की नजर अपनी मजबूत टीम बनाने पर है. साथ ही BCCI की तरफ से भी ये खबर सामने आई है कि ये आखिरी मेगा ऑक्शन है, इसके बाद कोई भीं मेगा ऑक्शन आपको नहीं दिखाई देगा. हालांकि मिनी ऑक्शन होते रहेंगे. इसलिए टीम की नजर 5 से 6 साल तक अपनी मजबूत टीम बनाने पर है. ऑक्शन से जुड़ी हर खबर के लिए आप न्यूज़ नेशन के यूट्यूब चैनल NN स्पोर्ट्स पर भी जा सकते हैं.
Source : Sports Desk