Advertisment

IPL Most Runs : आईपीएल इतिहास में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे अधिक रन? टॉप-5 में सिर्फ एक विदेशी

Most IPL Runs : आइए इस आर्टिकल में आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा किया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Most IPL Runs

Most IPL Runs( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Most IPL Runs : 2008 से शुरू हुए आईपीएल ने टी-20 क्रिकेट में क्रांति ला दी. इसके बाद से तमाम क्रिकेट बोर्ड्स अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी लीग खेलते हैं. मगर, दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग इंडियन प्रीमियर लीग में दुनियाभर के बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. एक ओर जहां, बल्लेबाज हर बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की मंशा रखते हैं, वहीं गेंदबाज भी हर गेंद पर विकेट की तलाश करते हैं. ऐसे में बैट और बॉल के बीच तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिलता है. आइए इस आर्टिकल में आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा किया है...

Virat Kohli

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट ने 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7263 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 50 अर्धतक भी लगाए हैं. 

शिखर धवन

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 127.18 की स्ट्राइक रेट से 6617 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं. 

डेविड वॉर्नर

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है. उन्होंने 176 मैचों में 139.92 की स्ट्राइक रेट से 6397 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 60 अर्धशतक भी लगाए हैं. वॉर्नर टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : किस टीम ने किस प्लेयर को कितने में खरीदा? यहां देखिए सभी 10 टीमों की शॉपिंग लिस्ट

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 243 मैचों में 130.05 की स्ट्राइक रेट से 6211 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 42 अर्धशतक जड़े हैं. 

सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना भले ही अब आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. मगर, इस क्रिकेटर ने आईपीएल में खूब रन बनाए हैं. जी हां, रैना ने 205 मुकाबलों में 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक व 42 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं IPL 2008 में कितने में बिके थे धोनी, विराट और रोहित? रकम जान चौक जाएंगे आप...

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 ipl ipl-news-in-hindi IPL 2024 indian premier league indian premier league news in hindi Most IPL Runs विराट कोहली आईपीएल रिकॉर्ड रोहित शर्मा आईपीएल रन
Advertisment
Advertisment