IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज आज (31 मार्च) से हो रहा है. सीजन के पहले मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत है. सीएसके की कप्तानी की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों में होगी. जबकि दूसरी बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस के अगुवाई करेंगे. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कांटे का टक्कर का होने वाला है. यह ओपनिंग मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले को लेकर एक दिलचस्प आंकड़ा है जिसे देख दोनों टीमों की टेंशन को राहत देगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि आईपीएल के अबतक 15 सीजन में दो बार ऐसा हुआ है जब ओपनिंग मैच हारने वाली टीम चैंपियन बनी है.
आईपीएल ओपनिंग मैच के दिलचस्प आंकड़ा
बता दें कि 2008 से अब तक आईपीएल के 15 सीजन हो चुके हैं. इनमें सिर्फ 5 बार ही ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हुई है. इसमें भी तीन बार उसी टीम ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया है जिसने ओपनिंग मैच जीता हो. वहीं 2 बार ही आईपीएल का ओपनिंग मैच हारने वाली टीम उस सीजन विनर बनी है. ऐसे में यह आंकड़े देख धोनी और हार्दिक की फैंस को थोड़ी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 New Rules: अब बल्लेबाज का ध्यान भटकाना पड़ेगा भारी, यहां जानें आईपीएल के नए नियम
आईपीएल ओपनिंग मैच और चैंपियन टीम के आंकड़े
सिर्फ 5 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) पहला मैच खेलने वाली टीम ने उस साल खिताब को अपने नाम किया है.
सिर्फ 3 बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम उस सीजन चैंपियन बनी है.
सिर्फ 2 बार (2015, 2020) पहला मैच हारने वाली टीम उस सीजन ट्रॉफी पर कब्जा किया था और दोनों बार ये कारनामा मुंबई टीम ने किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
HIGHLIGHTS
- चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा पहला मैच
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7:30 से शुरु होगा मैच
- एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या होंंगे आमने-सामने