Virat Kohli Unwanted IPL Record : इंटरनेशनल क्रिकेट हो या IPL, विराट कोहली के नाम ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना तो दूर, उनके करीब पहुंचना भी दूसरे खिलाड़ियों के लिए मुश्किल है. रन मशीन के नाम से मशहूर विराट IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 7 सर्वाधिक शतक भी हैं. मगर, इन सबके बीच विराट के नाम पर एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे कोहली कभी याद नहीं करना चाहेंगे. वो रिकॉर्ड है सबसे अधिक मैच हारने का है.... जी हां, विराट आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक मैच हारने वाले खिलाड़ी हैं....
Virat Kohli हैं सबसे ज्यादा मैच हारने वाले प्लेयर
IPL 2008 से लेकर अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ही हिस्सा हैं. इस दौरान विराट ने RCB को कई मुकाबले अकेले के दम पर जिताए हैं. मगर, बदकिस्मती से वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच हारने वाले खिलाड़ी भी हैं. 2008 से 2023 तक विराट 237 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 117 मैचों में हार का सामना किया है. वैसे तो विराट IPL में 7 हजार से अधिक रन बना चुके हैं, लेकिन इन हारे हुए मैचों में बनाए रनों की बात करें, तो कोहली ने 2 शतकों की मदद से 3323 रन भी बनाए हैं.
विराट के बाद IPL में सबसे अधिक मैच हारने वाले दूसरे खिलाड़ी दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक भी 2008 से लगातार टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. उन्होंने 242 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 115 मैचों में हार का मुंह देखा है. इन हारे हुए मैचों में कार्तिक ने 21.42 के औसत से 2228 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 109 मैच हारे हैं. चौथे नंबर पर मौजूद रॉबिन उथप्पा ने 106 और शिखर धवन ने 105 मुकाबलों में हार देखी है.
विराट के 2 शतक गए हैं बेकार
विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 237 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 130.02 की स्ट्राइक रेट और 37.25 के औसत से 7263 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 50 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं. मगर, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विराट के 2 शतक ऐसे रहे हैं, जो उनकी टीम की हार की वजह बने हैं. जी हां, विराट ने कुल 7 शतक लगाए हैं, जिसमें से 5 बार उनकी टीम जीती है और 2 बार हारी है.
Source : Sports Desk