IPL Records : विराट, रोहित, धोनी नहीं इस बल्लेबाज ने बैक टू बैक 2 बार जीती है ऑरेन्ज कैप

IPL Records : आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने बैक टू बैक 2 बार ऑरेन्ज कैप जीती है. तो आइए इसके बारे में आपको बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
virat kohli chris gayle

virat kohli chris gayle( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL Records : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. हाल ही में दुबई में हुए ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने खरीददारी करके अपनी-अपनी टीमों को और मजबूत बना लिया है. इसके बाद से ही फैंस के बीच आईपीएल की ही चर्चा है. तो आइए आपको इस आर्टिकल में उस बल्लेबाज के बारे में बताते हैं, जिसने बैक टू बैक 2 बार आईपीएल में ऑरेन्ज कैप जीतकर इतिहास रचा है. 

Chris Gayle ने कब बनाया ये महारिकॉर्ड

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्रिस गेल ही वह बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में बैक टू बैक 2 बार ऑरेन्ज कैप अपने नाम की है. साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्रिस गेल को अपने साथ जोड़ा था और फिर 2017 तक वह इसी टीम में रहे. इसी दौरान IPL 2011 और IPL 2012 में गेल ने ये बड़ा कारनामा किया. जी हां, आईपीएल 2011 में 608 रनों के साथ और आईपीएल 2012 में 733 रनों के साथ गेल ने ऑरेन्ज कैप अपने नाम की.

वैसे तो डेविड वॉर्नर ने (2015, 2017, 2019) 3 बार ऑरेन्ज कैप जीती है. मगर, जब बार लगातार इस मुकाम को हासिल करने की बात आती है, तो एकमात्र क्रिस गेल ही हैं, जिन्होंने 2 बार इस टाइटल को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें : किस क्लास तक पढ़ें हैं MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या? सच जानकर चौक जाएंगे आप

क्रिस गेल ने IPL में मनवाया है लोहा

कैरेबियन प्लेयर्स को आईपीएल में काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि वह जब तक मैदान पर रहते हैं, तब तक चौकों-छक्कों की बारिश होती ही रहती है. क्रिस गेल ने आईपीएल में ढ़ेरों बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने खेले गए 142 मुकाबलों में 148.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 4965 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए हैं. वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 357 छक्के जड़े हैं. कहना गलत नहीं होगा कि छक्कों वाला ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल ही है, क्योंकि गेल के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, मगर अब तक वह 243 मुकाबलों में 257 छक्के ही लगा सके हैं. यानि वह अभी भी गेल के रिकॉर्ड से 100 सिक्स दूर हैं.

ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं IPL 2008 में कितने में बिके थे धोनी, विराट और रोहित? रकम जान चौक जाएंगे आप...

Source : Sports Desk

ipl ipl-updates ipl-news-in-hindi IPL 2024 ipl records chis gayle chris gayle orange cap orange cap details Chris Gayle news chris gayle orange cap details
Advertisment
Advertisment
Advertisment