IPL 2023 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (17 फरवरी) को आईपीएल 2023 का शेड्यूल (IPL 2023 Schedule) जारी कर दिया गया है. इस बार आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होगा. आईपीएल 2023 का पहला मैच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइन्स (GT) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: जडेजा ने तोड़ा इमरान खान का रिकॉर्ड, अश्विन का भी कमाल, पहले दिन ही सिमटी ऑस्ट्रेलिया
आईपीएल 2023 सीजन का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार 18 डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे. डबल हेडर का मतलब होता है एक दिन में दो मैच आयोजित किया जाना. शाम में खेले जाने वाले मैच 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दोपहर वाले मैच 3:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 के रनरअप राजस्थान का मैच 2 अप्रैल को
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने फाइनल मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को करारी शिकस्त देकर चैंपियन बनी थी. आईपीएल के परंपरा के मुताबिक पिछले सीजन के चैंपियन और रनअप रहने वाली टीम के बीच सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाता था, लेकिन इस बार गुजरात टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच तो खेलेगी लेकिन उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेलेगी.
📁 #TATAIPL 2023
— IndianPremierLeague (@IPL) February 17, 2023
👇
📂 Schedule
👇
📂 Save The Dates
Gear up to cheer for your favourite teams 🥁 👏 pic.twitter.com/za4J3b3qzc
— IndianPremierLeague (@IPL) February 17, 2023
सभी 10 टीमों को ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलने होंगे
सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर एक टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलेगी. इस बार आईपीएल अपने पुराने अंदाज हो और अवे फॉर्मेट में वापस लौट आया है. इस सीजन प्रत्येक टीम को 7 मैच अपने घर में खेलने होंगे, जबकि बाकी 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलने होंगे.
यह भी पढ़ें: Chetan Sharma stepped Down: चेतन शर्मा ने दिया चीफ पद से इस्तीफा, BCCI ने किया मंजूर
आईपीएल 2023 में होंगे दो ग्रुप
ग्रुप-ए: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स.
ग्रुप-बी: चेन्नई सुपर पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स.
आईपीएल 2023 के शुरुआती 5 मैच
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 31 मार्च
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 1 अप्रैल
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 1 अप्रैल
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस, 2 अप्रैल
आईपीएल 2023 का वेन्यू (IPL 2023 Venue)
आईपीएल 2023 के मुकाबले कुल 12 स्थानों पर खेले जाएंगे. इस बार धर्मशाला और गुवाहाटी में भी आईपीएल मैच आयोजित होगा. इस बार आईपीएल के मैच मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ, मोहाली कोलकाता, जयपुर, गुवाहाटी और धर्मशाला के स्टेडियम में खेले जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल के हर एक टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलेगी
- आईपीएल के सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है
- आईपीएल 2023 के मुकाबले कुल 12 स्थानों पर खेले जाएंगे