IPL 2023 Stats, Delhi Capitals dependent on Only Warner but he is very slow : इंडियन प्रीमियर लीग का 34वां मुकाबला हैदराबार में 24 अप्रैल को खेला जाएगा. ये मुकाबला टॉप की दो टीमों के बीच न होकर सुपर फिसड्डी साबित हो रही दो टीमों के बीच है. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद कागजों पर मजबूत नजर तो आती है, लेकिन वो नजदीकी मुकाबले हार रही है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स न तो कागजों पर शेर नजर आती है और न ही मैदान पर. हालत ये है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल 6 मैच खेल चुकी है, लेकिन कप्तान डेविड वार्नर और अक्षर पटेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अब तक कुल 100 रन भी नहीं बना पाया है.
चार बड़े बल्लेबाजों के नाम 14 पारियों में कुल 65 रन
एक बल्लेबाज की छोड़िए, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रोमवेल पॉवेल, फिल साल्ट जैसे धाकड़ बल्लेबाज मिलकर भी 100 रन नहीं बना पाए हैं. हम सिर्फ एक मैच की बात नहीं कर रहे, बल्कि पूरे सीजन में इन 4 बल्लेबाजों का मिला जुला प्रदर्शन ही 65 रनों का रहा है. चारों बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर इसके लिए 14 पारियां खेल डाली हैं. इनका रन औसत 6 मैचों में कुल मिलाकर भी 5 का नहीं बन पा रहा है. पृथ्वी शॉ ने 6 पारियों में 47 रन बनाए हैं. मिचेल मार्श तो 4 पारियों में कुल मिलाकर 6 ही रन बना पाए हैं. रोमवेल पॉवेल 3 पारियों में कुल 7 रन बना पाए हैं, तो फिल साल्ट एक पारी में सिर्फ 5 रन.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 Stats: Faf du Plessis रच रहे इतिहास, रिकॉर्ड ब्रेकिंग पार्टनरशिप्स के साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा
अकेले पड़ रहे डेविड वार्नर का स्ट्राइक रेट हुआ कम
अब बताइए. डेविड वार्नर कहां तक संघर्ष करें? कप्तान डेविड वॉर्नर पर धीमा खेलने की तोहमत लग रही है. वो 6 पारियों में 47.50 की औसत से 285 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में भी तीसरे नंबर पर हैं. वो 4 अर्धशतक बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट गिरकर 120 का रह गया है. जबकि वॉर्नर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग ही नहीं मिल पा रहा है. टीम में वॉर्नर के अलावा इकलौते बल्लेबाज अक्षर पटेल हैं, जिन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. और 100 रनों के स्कोर को भी पार किया है. उन्होंने 6 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 148 रन बनाए हैं. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों के आंकड़े आपने देख ही लिए. तो बताइए, कैसे दिल्ली की टीम जीत जाए? उसे इकलौती जीत भी लो-स्कोरिंग मैच में मिली है, वो भी करीब-करीब हारते हुए.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग हुई सुपर फ्लॉप
- डेविड वॉर्नर-अक्षर पटेल के अलावा सब फ्लॉप
- 4 सुपर बल्लेबाज मिलकर भी नहीं बना पाए 100 रन