Most Centuries in history of Indian Premier League, Universe Boss on top of the list : आईपीएल में अब तक 1000 मैच खेले जा चुके हैं. साल 2008 से ही आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट बना हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किस खिलाड़ी ने लगाए हैं? आईपीएल हो या टी-20. सबसे ज्यादा छक्कों की बात हो या शतकों की. यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हमेशा सबसे आगे रहते हैं. गेल ने आखिरी मैच 2021 में भले ही खेला था, लेकिन अब भी वो आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल के नाम आईपीएल में 6 शतक हैं, तो 175 रनों की बेस्ट पारी का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. यही नहीं, आईपीएल में 357 छक्के लगाकर वो छक्कों की लिस्ट के भी सरताज हैं.
बटलर और कोहली के नाम 5-5 शतक
आईपीएल में जोस बटलर का बल्ला खूब बोलता है. वो शतकों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. महज 91 मैचों की 90 पारियों में 3 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बटलर ने आईपीएल में 5 शतकों के साथ 18 अर्धशतक भी लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर और भारतीय खिलाड़ियों में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली. विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 231 मैचों की 223 पारियों में सबसे ज्यादा 6957 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 5 शतक लगाए हैं. तो 49 अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज हैं.
आईपीएल में 4 शतक लगा चुके हैं तीन धुरंधर
आईपीएल के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर 6 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में 4 शतक लगाए हैं. केएल राहुल इस लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं. जिन्होंने 4 शतक लगाए हैं. वो लखनऊ के कप्तान हैं. शेन वॉटसन के नाम भी आईपीएल में 4 शतक हैं. उनका बेस्ट स्कोर 117 रनों का रहा है.
एबी और सैमसन के नाम दो विकेट
आईपीएल में दिल्ली कैपिट्ल और आरसीबी की तरफ से खेले एबी डि विलियर्स ने आरसीबी के लिए खूब नाम कमाया. एबी ने आईपीएल करियर में तीन शतक लगाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 133 रनों का रहा है. वहीं, संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और वो भी तीन शतक लग चुके हैं. संजू भी दिल्ली के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 119 रन का रहा है, जो उन्होंने राजस्थान की तरफ से लगाया था.
ये भी पढ़ें : IPL: साल 2008 से अब तक आईपीएल खेल रहे हैं 7 धुरंधर, एक नाम चौंका देगा
इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं दो-दो शतक
आईपीएल में शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, बेंडन मैक्कुलम, क्विंटन डि कॉक, वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, एडम गिलक्रिस्ट, बेन स्टोक्स ने दो दो शतक लगाए हैं.
इन खिलाड़ियों के नाम एक-एक शतक
रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, सचिन तेंदुलकर, माइक हसी, महेला जयवर्धने, रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल, जॉनी बैरिस्टो, लेंडल सिमंस, केविन पीटरसन, यशस्वी जायसवाल, एंड्र्यू सायमंड्स और वेंकटेश अय्यर.
*इनमें उन्हीं खिलाड़ियों के नाम शामिल किये गए हैं, जिन्होंने आईपीएल करियर में कम से कम 800 रन बनाए हैं.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल के शतकवीरों में सबसे बड़ा नाम यूनिवर्स बॉस
- रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में सिर्फ एक शतक
- सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के नाम 4 शतक
Source : News Nation Bureau