IPL Stats: Golden Duckers की टॉप 4 लिस्ट में इकलौते बल्लेबाज हैं Virat Kohli

IPL Stats, The only batter in golden duck list in IPL History : आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) का 33वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया. विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर से की. वो पारी की शुरुआत करने उतरे. लेकिन पारी...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Virat King Kohli

Virat King Kohli( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL Stats, The only batter in golden duck list in IPL History : आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) का 33वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया. विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर से की. वो पारी की शुरुआत करने उतरे. लेकिन पारी की पहली ही गेंद पर उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवैलियन लौटा दिया. ये 10वां ऐसा मौका था, जब विराट कोहली आईपीएल में अपना खाता भी नहीं खोल सके. यूं तो 18 बल्लेबाज उनसे ज्यादा बार आईपीएल में अपना खाता खोले बगैर आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो किसी प्योर बैटर के नाम नहीं था. जी हां, विराट कोहली जिस गोल्डन डक पर आउट हुए, वो रिकॉर्ड उनके अलावा किसी प्योर बैट्समैन के नाम नहीं है. आइए, समझाते हैं पूरी बात... 

विराट कोहली चौथे नंबर पर, लेकिन इकलौते बल्लेबाज

विराट कोहली ( Virat Kohli ) अपने 230वें मैच में 10वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए. वो 7 बार गोल्डन डक पर आउट हुए. यानि की पहली ही गेंद पर. उनसे ज्यादा सिर्फ तीन लोग गोल्डन डक पर आउट हुए हैं, जिसमें राशिद खान सबसे ज्यादा 10 बार गोल्डन डन पर आउट हुए हैं. तो सुनील नरेन और हरभजन सिंह भी कोहली की तरह 7 बार ही गोल्डन डक पर आउट हुए. वैसे, कोहली 10 बार शून्य पर आउट होकर पवैलियन लौटे हैं, तो राशिद कुल 12 बार खाता नहीं खोल सके हैं. इसमें से 10बार तो पहली ही बॉल पर आउट हुए हैं. हरभजन सिंह 13 बार शून्य पर आउट हुए, लेकिन 7 बार पहली ही गेंद पर आउट हुए. वैसे ही सुनील नरेन 14 बार शून्य पर आउट हुए, लेकिन 7 बार ही वो पहली गेंद पर आउट हुए. और इन चारों में ही विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो प्योर बल्लेबाज हैं. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 Stats: Faf du Plessis रच रहे इतिहास, रिकॉर्ड ब्रेकिंग पार्टनरशिप्स के साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा

कुल 19 खिलाड़ी 10 या अधिक बार शून्य पर हुए आउट

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड मनदीप सिंह ( Most Ducks on Mandeep Singh ) और दिनेश कार्तिक के नाम है. दोनों 15-15 बार शून्य पर आउट हुए हैं. मनदीप सिंह पहले नंबर पर इसलिए, क्योंकि उन्होंने महज 111 मैचों में ही 15 बार शून्य पर आउट हो गए, जिसमें से एक मैच इसी साल केकेआर के खिलाफ था. वहीं, दिनेश कार्तिक 236 मैचों पर में 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं. तीसरे नंबर पर सुनेल नरेन और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी का नाम है. सुनील नरेन 155 मैचों में 14 बार शून्य पर आउट हुए, जबकि रोहित शर्मा 233 मैचों में. इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, अंबाती रायुडू, एबी डिविलियर्स और शिखर धवन जैसे दिग्गज भी हैं. एबी और शिखर धवन भी विराट कोहली की तरह 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं. एबी 184 मैचों में 10 बार, शिखर धवन 210 मैचों में 10 बार तो विराट कोहली 230 मैचों में 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं. वहीं मैक्सवेल 117 मैचों में ही 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • विराट कोहली अब तक 10 बार हुए हैं गोल्डन डक के शिकार
  • 10 में से 7 बार पहली ही गेंद पर आउट हुए विराट
  • विराट के अलावा 18 अन्य बल्लेबाज 10 या अधिक बार हुए 0 पर आउट
royal-challengers-bangalore indian premier league IPL Stats most ducks in ipl Virat King Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment