IPL Teams: आईपीएल में सबसे सफल टीम कौन सी है, अगर ये सवाल किसी भी आईपीएल प्रेमी से पूछा जाए तो वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का ही नाम लेगा लेकिन हम आपको बता दें कि आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु एक मामले में इन दोनों से कहीं ज्यादा आगे है. खिताब का बात करें तो मुंबई इंडियंस ने आज तक सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीते हैं. मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल विजेता रही है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है. जबकि आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने अब तक कोई आईपीएल खिताब नहीं जीता है.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022: क्या आईपीएल में भाग नहीं लेगी अहमदाबाद की टीम, खड़ा हुआ बड़ा सवाल
अब अगर मैच की भी बात करें तो मुंबई इंडियंस ने आज तक 217 मैच खेले हैं, जिसमें 125 जीते हैं. मैच जीतने का आईपीएल में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में 195 मैच खेले हैं, जिसमें 117 जीते हैं. मैच जीतने के हिसाब से तीसरे नंबर पर केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर है. इसने 212 मैच खेले हैं, जिसमें 107 जीते हैं. आरसीबी इस मामले में चौथे नंबर है. आरसीबी ने 212 मैच खेले हैं, जिसमें 98 जीते हैं.
अब सवाल उठता है कि आखिर आरसीबी आगे किस चीज में है तो आपको बता दें, यूट्यूब सब्सक्राइबर्स के मामले में ये टीम अन्य टीमों से कहीं आगे हैं. आरसीबी के आफिशियल यूट्यूब चैनल के 2.78 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. जबकि मुंबई इंडियंस के यूट्यूब चैनल के सिर्फ 1.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के 2.34 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इस तरह से यूट्यूब सब्सक्राइबर्स के मामले में आरसीबी, इन दोनों टीमों से बहुत आगे है.
Source : Sports Desk