IPL Trophy : आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और साल दर साल इस टूर्नामेंट की ख्याति बढ़ती ही जा रही है. आज दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड आईपीएल से प्रेरित होकर अपनी-अपनी घरेलू लीग शुरू कर चुके हैं. लेकिन, फिर भी इंडियन प्रीमियर लीग की टक्कर की कोई लीग नहीं है. 10 टीमें आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे का सामना करती हैं. क्या आप जानते हैं कि इस आईपीएल ट्रॉफी की कीमत कितनी होती है? ट्रॉफी का वजन कितना होता है? आइए आज आपको आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के बारे में जरूरी बातें बताते हैं...
आईपीएल ट्रॉफी का वजन कितना होता है?
दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत लिया है. फाइनल मुकाबला KKR vs SRH के बीच खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता ने खिताबी जीत दर्ज की. कोलकाता की ये तीसरी आईपीएल ट्रॉफी है. पिछले दिनों इस ट्रॉफी की कीमत को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि इस चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी की कीमत 7 से साढ़े करोड़ रुपये तक है.
वहीं, रिपोर्ट्स की मानें, तो IPL ट्रॉफी का वजन करीब 6 किलो के आसपास है. इस ट्रॉफी को मुकेश अंबानी के समधी रसेल मेहता की कंपनी बनाती है. हालांकि, कभी किसी खिलाड़ी या बीसीसीआई अधिकारी ने ऑफिशियली इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है.
IPL ट्रॉफी पर क्या लिखा रहता है?
आपने अगर गौर किया होगा, तो देखा होगा कि आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत भाषा में कुछ शब्द लिखे हुए हैं. ये 4 शब्द इस टूर्नामेंट के उद्देश्य को बताने के लिए काफी हैं. दरअसल, संस्कृत में लिखे शब्दों का संबंध टूर्नामेंट से है, जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे. ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखा है, यत्र प्रतिभा अवसरा प्राप्तोतिहि, इसका मतलब है कि जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है. आईपीएल ने आज तक ना जाने कितने ही युवा टैलेंट को मौका देकर बड़ा खिलाड़ी बनाने में मदद की है.
ये भी पढ़ें : IPL Trophy : चैंपियन बनने के बाद कौन अपने पास रखता है करोड़ों की ट्रॉफी? क्या है BCCI का नियम
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
Source : Sports Desk