Advertisment

IPL Unique Record : किसके नाम है हारे हुए मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड? नाम जानकर चौक जाएंगे आप

IPL Unique Record : क्या आपको आईपीएल इतिहास में हारे हुए मैचों में सबसे अधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं? आंकड़े आपको हैरान कर देंगे...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL Unique Record Virat Kohli has scored the most runs in lost matches

IPL Unique Record Virat Kohli has scored the most runs in lost matches( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL Unique Record : दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है. इसमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. कभी कोहली का विराठ शो देखने को मिल रहा है, तो कभी विंटेज एमएस धोनी स्टेडियम में छक्के-चौकों की बारिश कर फैंस को इंटरटेन कर रहे हैं. इस बीच कई रिकॉर्ड्स बन रहे हैं, तो कई टूट भी रहे हैं. तो आइए आज आपको एक दिलचस्प आंकड़ा बताते हैं... क्या आप जानते हैं आईपीएल इतिहास में हारे हुए मैचों में सबसे अधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं?

विराट कोहली के नाम है ये अनचाहा रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में नंबर-1 पर आते हैं. जी हां, कोहली ही वह बल्लेबाज हैं, जिनके बल्ले से हारे हुए मैचों में सबसे अधिक रन निकले हैं. उन्होंने आईपीएल में 3443 रन तब बनाए हैं, जब उनकी टीम मैच हारी है. हालांकि, यदि आप विराट के कुल आईपीएल आंकड़ों पर गौर करें, तो वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने Virat kohli ने 240 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 130.28 की स्ट्राइक रेट और 37.79 के औसत से 7444 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 52 अर्धशतक भी निकले हैं. 

किस नंबर पर हैं रोहित शर्मा?

जब आईपीएल के हारे हुए मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात होती है, तो उस लिस्ट में दूसरा नाम डेविड वॉर्नर का है. उन्होंने 3247 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं, जिन्होंने हारे हुए मैचों में 2832 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने हारे हुए मैचों में कुल 2775 रन बनाए हैं. जबकि रोहित ने आईपीएल इतिहास में 245 मैचों में 130.37 की स्ट्राइक रेट से 6280 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 42 अर्धशतक जडे़ हैं. 

ये भी पढ़ें : MS Dhoni : एमएस धोनी ने पूरा किया स्पेशल ट्रिपल सेंचुरी, दुनिया में कोई विकेटकीपर नहीं कर पाया है ऐसा

ये भी पढ़ें : Mayank Yadav : कौन है मयंक यादव? जिसने रफ्तार से उड़ाए सबके होश, रातों-रात बढ़ी फैन फॉलोइंग

Source : Sports Desk

Virat Kohli Virat kohli record indian-premier-league-2024 ipl ipl-news-in-hindi IPL 2024 indian premier league virat kohli ipl records IPL Unique Record IPL unique record in hindi IPL Unique Record Virat Kohli
Advertisment
Advertisment