IPL 2022 Updates : आईपीएल वैसे तो इंडियन प्रीमियर लीग है लेकिन अगर इसे इंडियन पैसा लीग भी कहा जाता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. इस लीग ने ना जाने कितने क्रिकेटरों को करोड़पति बना दिया है. साल 2008 से शुरू हुई ये लीग आज 2022 में भी सभी खिलाड़ियों के लिए चहेती बनी हुई है. आप इस बात से भी अंदाजा लगा सकते हैं कि एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए पाकिस्तान सुपर लीग से भी ब्रेक ले लिया है. विश्व के बड़े-बड़े प्लेयर्स आईपीएल में खेलते हुए हमें नजर आते हैं. वजह साफ़ है एक तो नाम बनता है और फिर धन की वर्षा होती है.
यह भी पढ़ें - Under 19 World Cup Final : भारत की नजर 5वीं वर्ल्ड कप जीत पर, आज होगा चमत्कार!
अब ये देखिए कि जब आईपीएल में खेलने वाले प्लेयर्स इतने कमाते हैं तो बोर्ड यानी BCCI कितना पैसा बनाता होगा. साथ ही मीडिया राइट्स से भी बोर्ड की जबरदस्त कमाई होती है. 2018 से 2022 के लिए स्टार इंडिया ने 16,347.5 करोड़ रुपए में BCCI से मीडिया राइट्स खरीदें थे. और अब BCCI मैचों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) टी20 लीग में 2023 में 74 मैच, 2024 और 2025 में 84-84 मैच जबकि 2026 और 2027 में 94-94 मैच आयोजित करने पर विचार कर रहा है.
यह भी पढ़ें - IND vs WI ODI Series : भारत खेलेगा अपना 1000वां मैच, बनेगा विश्व का पहला देश
अब जब मैच की संख्या बढ़ रही है तो प्लेयर्स पर अतिरिक्त दबाव भी पड़ेगा. आईपीएल के साथ इंटरनेशनल मैच भी होते हैं. कई बार हमने देखा है कि प्लेयर आईपीएल की वजह से चोटिल हो जाता है और उसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ता है. मसलन रोहित शर्मा की चोट आईपीएल से शुरू हुई थी और साउथ अफ्रीका के पूरे दौरे से रोहित बाहर रहे थे. अब इसके बारे में बोर्ड को विचार करना होगा. आईपीएल से कमाई तो ठीक पर देश के नाम के बारे में भी सोचना होगा.