Advertisment

चाहकर भी भारत में नहीं हो पाएगा IPL का आयोजन, सौरव गांगुली ने दिए स्पष्ट संकेत

बीसीसीआई पहले ही सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन की योजना बनाई है. बोर्ड की पहली पसंद टूर्नामेंट के देश में आयोजन की होगी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण ऐसा मुश्किल लग रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ipl

आईपीएल ट्रॉफी( Photo Credit : IPL)

Advertisment

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि देश को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरूआत तक कोविड-19 महामारी को झेलना होगा. उनके इस बयान से यह लगभग साफ हो गया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भारत में नहीं होगा. टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत में भारत में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में पूछे गये सवाल पर गांगुली ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि अगले दो-तीन-चार महीने थोड़े कठिन होंगे. हमें बस इसे सहन करना होगा और साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक जीवन सामान्य हो जाना चाहिए.’’

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खाली स्टेडियम में हो सकता है ISL सीजन 7

बीसीसीआई पहले ही सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन की योजना बनाई है. बोर्ड की पहली पसंद टूर्नामेंट के देश में आयोजन की होगी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण ऐसा मुश्किल लग रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यूएई और श्रीलंका के बाद सोमवार को न्यूजीलैंड ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के समर्थन में आए कॉर्नरस्टोन के सीईओ, बोले- कप्तान पर लगे आरोप बेबुनियाद

‘दादा ओपन विद मयंक’ कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैं टीके (वैक्सीन) के निकलने का इंतजार करूंगा. तब तक, हमें थोड़ा और सावधान रहना होगा. हम जानते हैं कि क्या हो रहा है और हम बीमार नहीं पड़ना चाहते हैं. लार एक मुद्दा है. हो सकता है कि एक बार टीका लगने के बाद किसी भी अन्य बीमारी की तरह, सब कुछ ठीक हो जाएगा.’’

ये भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड पहले टेस्ट में खेलने के हकदार : नासिर हुसैन

महामारी ने भले ही दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया हो, लेकिन बल्लेबाज गांगुली ने इसकी तुलना पिच सामंजस्य बैठाने से करते हुए कहा, ‘‘ यह बल्लेबाजी रणनीति की तरह है, यह सभी पिचों पर एक समान नहीं खेलते है. आप धीमी पिचों पर अलग तरह से खेलते हैं और जब यह सपाट होती है तो आपका तरीका दूसरा होता है. कोविड-19 भी उसी चरण में है, ठीक होने की चरण में.’’ गांगुली ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि साल के आखिर तक हम सब ठीक होंगे.’’

Source : Bhasha

Sports News IPL Season 13 Cricket News ipl Sourav Ganguly indian premier league BCCI President Sourav Ganguly bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment