रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज Harshal Patel आईपीएल के 14वें सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप बरकरार है. हर्षल के नाम इस सीजन में अब तक नौ विकेट हैं जबकि आवेश और चाहर के नाम आठ-आठ विकेट हैं. चाहर के टीम साथी ट्रेंट बोल्ट छह विकेट के साथ टॉप चार में हैं. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 13वें मैच में दो विकेट जबकि मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर को एक विकेट मिली है. हर्षल के पास पर्पल कैप कायम है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : धोनी की कप्तानी वाली CSK के लिए बोले माइकल वॉन, रविंद्र जडेजा....
दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा ने मंगलवार को मुंबई के खिलाफ चार विकेट लिए थे. दिल्ली कैपिटल्स ने मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन की एक और बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : एमएस धोनी की CSK की भिड़ंत आज विश्व विजेता कप्तान से
मैक्सवेल को बेंगलोर की टीम में ढलने में समय नहीं लगा : कोहली
रॉयल चेलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की सराहना करते हुए कहा है कि मैक्सवेल को टीम में ढ़लने में समय नहीं लगा. मैक्सवेल ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 78 रन बनाए थे और टीम को 38 रन से मिली जीत में अहम भूमिका अदा की थी. बेंगलोर ने कोलकाता को 205 रनों का लक्ष्य दिया था.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : पहला मैच जीतने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को पाना होगा पंजाब किंग्स से पार
कोहली ने कहा, पारी के बीच में ही मुझे लगा था कि हम 200 का स्कोर पार कर लेंगे. मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की और एबी डीविलियर्स ने उनका बखूबी साथ दिया. उन्होंने कहा, मैक्सवेल जब इस फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल है. हमने इस धीमी पिच पर 40 रन अतिरिक्त बनाए. डीविलियर्स टीम को पसंद करते हैं और इन दोनों बल्लेबाजों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. इसके बावजूद कुछ विभाग हैं जिनमें हमें काम करने की जरूरत है. कोहली ने कहा, मोहम्मद सिराज का आंद्रे रसेल के खिलाफ इतिहास है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह अलग गेंदबाज बन गए हैं. हर्षल को भी अंत में स्पष्टता समझ आई.
HIGHLIGHTS
- तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का आईपीएल में जलवा कायम
- IPL 14 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर
- हर्षल के नाम इस सीजन में अब तक नौ विकेट हैं