Irfan Pathan On Hardik Pandya : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने 24 रन से मैच हारा, जो उनकी आईपीएल 2024 की 8वीं हार है. इस हार के साथ ही टीम के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो चुका है. इस हार के बाद एक बार फिर हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान ने हार्दिक की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले Irfan Pathan?
मुंबई इंडियंस की हार के बाद चारों तरफ हार्दिक पांड्या की आलोचना हो रही है. इस बीच इरफान पठान भी हार्दिक पर काफी नाराज दिखे हैं. उन्होंने कहा, “मुंबई इंडियंस की कहानी यहीं खत्म होती है. यह टीम पेपर पर बहुत अच्छी थी, लेकिन इसका मैनेजमेंट नहीं किया गया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर जो सवाल उठे थे वो बिल्कुल सही थे. जब आपने केकेआर को 57/5 पर रोक दिया, तो आपको नमन धीर को लगातार 3 ओवर देने की जरूरत नहीं थी. आपको अपने मुख्य गेंदबाज लाने थे और आपने अपने 6वें गेंदबाज को 3 ओवर दे दिए. मनीष पांडे और वेंकटेश अय्यर ने मजबूत साझेदारी की. आप उन्हें 150 रन पर आउट कर सकते थे, इसके बजाए आपने उन्हें 170 रन बनाने दिया.''
“कप्तानी का गेम पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. मुंबई इंडियंस एकजुट टीम नहीं दिखती और मैनेजमेंट को इस पर विचार करने की जरूरत है. खिलाड़ियों को कप्तान का सम्मान करना होगा और उस बात को स्वीकार करना होगा और हमने मैदान पर ऐसा नहीं देखा. उन्हें उस पहलू में सुधार करना होगा.”
Mumbai Indians के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन
मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों जो हार मिली, वह टीम के लिए सीजन की 8वीं हार है. हालांकि, इसके बाद अभी भी मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं है. लेकिन, मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए चमत्कार की जरूरत है. अब यदि, मुंबई अपने बचे हुए 3 मैच जीत लेती है, तब भी उसके लिए अंतिम-4 में पहुंचा नामुमकिन ही होगा, क्योंकि अंतिम-4 में पहुंचने के लिए टीम को कम से कम 14 अंक तो चाहिए ही होंगे, जबकि यदि टीम अपने बचे हुए 3 मैच जीतकर भी 12 अंक तक ही पहुंच सकेगी. ये कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर ही हो गई है.
Source : Sports Desk